Budget 2024: केंद्रीय बजट 2024 के खिलाफ संसद परिसर में I.N.D.I.A ब्लॉक के नेताओं ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया. इसमें उन्होंने सभी राज्यों के साथ समान व्यवहार की मांग की.
24 July, 2024
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने केंद्रीय बजट पेश किया, जिसके खिलाफ I.N.D.I.A. के सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar), कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, AAP के राघव चड्ढा (Raghav Chadha), संजय सिंह (Sanjay Singh) और शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) समेत कई विपक्षी नेता शामिल हुए.
बजट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन की ओर से पेश किए गए केंद्रीय बजट के खिलाफ I.N.D.I.A. के सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
विरोध में शामिल हुए राहुल गांधी
बजट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) शामिल हुए.
यह विपक्षी नेता भी विरोध में शामिल
वहीं, शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत(Sanjay Raut), AAP के राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और संजय सिंह (Sanjay Singh) समेत कई विपक्षी नेता शामिल रहे.
सांसदों ने किया प्रदर्शन
विपक्षी सांसदों ने बुधवार को संसद की सीढ़ियों के पास बजट के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे अन्याय बताया.
कुर्सी बचाओ बजट
मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय बजट को ‘कुर्सी बचाओ बजट’ का नाम दिया. वहीं, विपक्ष के अन्य देताओं का कहना था कि बजट से लगभग 90% देश गायब है.
बजट से मित्रों को किया खुश
लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी का कहना था कि यह बजट कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र और पिछले कुछ बजट की एक नकल है.
‘X’ पर किया पोस्ट
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राहुल गांधी ने एक पोस्ट करते हुए कहा कि यह बजट सरकार ने अपने दोस्तों और सहयोगियों को खुश करने के लिहाज से पेश किया है.
यह भी पढ़ें: कंपनी हर महीने देगी 5 हजार रुपये स्टाइपेंड, Union Budget 2024 में हुआ इंटर्नशिप स्कीम का एलान