Prabhat Jha Death: BJP के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का निधन हो गया. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
26 July, 2024
Prabhat Jha Death : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का शुक्रवार को निधन हो गया. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शुक्रवार को गुरुग्राम (हरियाणा) के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह BJP के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. उनके निधन से राजनीतिक जगत को बड़ा नुकसान हुआ है. प्रभात झा दरअसल, मध्य प्रदेश BJP के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे. मिली जानकारी के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थिति पैतृक गांव कोरियाही में होगा.
पार्टी में रखते थे अच्छी पकड़
मध्य प्रदेश में BJP के प्रदेश अध्यक्ष रहे प्रभात झा पार्टी में काफी अच्छी पकड़ रखते थे. प्रभात झा का जन्म बिहार के दरभंगा में 4 जून 1957 को हुआ था. यह अलग बात है कि वह बचपन में ही अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आ गए थे. उनकी शिक्षा भी ग्वालियर में ही हुई थी. मध्य प्रदेश के पीजीवी कॉलेज से उन्होंने BSC की. इसके बाद माधव कॉलेज से राजनीति शास्त्र में MA और एमएलबी कॉलेज से LLB की है. कहा जाता है कि वह शुरू से ही संघ की विचारधारा वाले इंसान थे. बता दें कि प्रभात झा ने पत्रकारिता जगत से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और BJP में शामिल हो गए.
कई किताबें भी लिखी हैं
प्रभात झा ना केवल एक अच्छे वक्ता थे बल्कि वो एक अच्छे लेखक भी थे. उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं. प्रभात झा लंबे समय से बीमार चल रहे थे. तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण 26 दिन पहले उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें एयरलिफ्ट कर गुरुग्राम मेदांता अस्पताल लाया गया. राजनीतिक दाव-पेंच में निपुण प्रभात झा को राजनीतिक जगत में कई लोग उन्हें अपना रोल मॉडल मानते थे.
यह भी पढ़ें : क्या UP के दोनों डिप्टी CM होंगे बर्खास्त? सपा ने किया बड़ा दावा, ब्रजेश पाठक ने भी एक पोस्ट से बढ़ाया सस्पेंस