Rajpal Yadav: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav property sealed) इस वक्त मुसीबत में हैं. दरअसल, उनकी प्रॉपर्टी बैंक ने सील कर दी है.
14 August, 2024
Rajpal Yadav: बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की प्रॉपर्टी बैंक ने सील कर दी है. दरअसल, एक्टर ने मुंबई के एक बैंक से लोन लिया था. जब लोन चुकाया नहीं गया तो बैंक ने राजपाल यादव (Rajpal Yadav property sealed) की शाहजहांपुर स्थित संपत्ति को सील कर दिया. आपको बता दें कि इस बात की जानकारी एक बैंक अधिकारी ने दी है.
संपत्ति गिरवी रखकर लिया था लोन
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाहजहांपुर शाखा के मैनेजर मनीष वर्मा ने बताया कि राजपाल यादव ने शाहजहांपुर में अपनी पैतृक संपत्ति गिरवी रखकर बैंक की मुंबई शाखा से लोन लिया था. एक्टर के करीबी सूत्रों ने बताया कि राजपाल यादव (Rajpal Yadav)ने साल 2005 में अपने माता-पिता के नाम पर एक प्रोडक्शन हाउस ‘नवरंग गोदावरी एंटरटेनमेंट लिमिटेड’ शुरू किया था. इसके लिए उन्होंने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स शाखा से 5 करोड़ रुपये का लोन लिया था.
करोड़ों का लोन बकाया
जानकारी के मुताबिक, संपत्ति की सीलिंग के समय राजपाल यादव (Rajpal Yadav property sealed) पर बैंक का 11 करोड़ रुपये बकाया था. बताया गया है कि 8 अगस्त को मुंबई बैंक की एक टीम ने शाहजहांपुर के डाक बंगले के पास स्थित राजपाल यादव के घर को सील कर दिया था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बैंक अधिकारियों ने इमारत को इतनी जल्दी सील कर दिया कि वे घर के अंदर बिजली के उपकरणों को भी बंद नहीं कर पाए.
इन फिल्मों से मिली एक्टर को पहचान
अब बात करें राजपाल यादव (Rajpal Yadav Movie List)के करियर के बारे में तो उन्हें ‘हंगामा’, ‘भूल भुलैया’, ‘ढोल’, ‘मालामाल वीकली’, ‘चुप चुप के’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘कल हो ना हो’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है.
यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड की ‘चांदनी’ की रोशनी में जब डूबा पूरा देश, जानें क्यों दिल्ली में उन्होंने खोया अपना दिल