Home National ‘महाकुंभ में भगदड़ के पीछे साजिश की बू आ रही’, जानें लोकसभा में ऐसा क्यों बोलीं BJP?

‘महाकुंभ में भगदड़ के पीछे साजिश की बू आ रही’, जानें लोकसभा में ऐसा क्यों बोलीं BJP?

by Sachin Kumar
0 comment
BJP told smell conspiracy stampede Maha Kumbh

Mahakumbh Stampede : महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर विपक्ष सदन में लगातार विरोध कर रहा है और अब इस मामले में सत्ता पक्ष का जवाब सामने आया है. BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इसके पीछे साजिश की बू आ रही है.

Mahakumbh Stampede : महाकुंभ में पिछले दिनों हुई भगदड़ में करीब 30 लोगों की मौत होने के बाद से ही संसद में हंगामा मचा हुआ है. इसी बीच लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि सत्तारूढ़ दल को महाकुंभ में हुई भगदड़ के पीछे साजिश की बू आ रही है और जांच पूरी होने के बाद इसके लिए जिम्मेदार लोगों को शर्म से सिर झुकाना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि अभी तक महाकुंभ में 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं और यह भी कहा कि भगदड़ को लेकर अधिकारी जांच कर रहे हैं जिसके बाद जिम्मेदार लोगों का सिर शर्म से झुक जाएगा.

सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान

हिंदू कैलेंडर के सबसे शुभ अवसर मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में हुई. प्रयागराज के संगम क्षेत्र में सुबह-सुबह मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की जान चली गई और 60 लोग घायल हो गए. रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह लोग सनातन और महाकुंभ शब्द सुनते ही मचलने लग जाते हैं. मैं यहां पर सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि सनातन का अपमान हिंदुस्तान किसी भी कीमत पर नहीं सहेगा. इसके अलावा प्रसाद ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के लिए सोनिया गांधी की गरीब महिला की टिप्पणी को लेकर कड़ी आलोचना की.

हमारा कर्तव्य राष्ट्रपति का सम्मान करें

रविशंकर ने कहा कि देश की राष्ट्रपति सादगी और शालीनता के साथ अपने पद पर बनीं हुई हैं. यह हमारा सर्वोपरि कर्तव्य है कि हम उनका सम्मान करें. राजनीति में विचारों का मतभेद होता है और विपक्ष को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है और हमें अपनी बात भी रखनी चाहिए लेकिन राष्ट्रपति महोदय के लिए ऐसे शब्दों का उपयोग नहीं करना चाहिए. मैं पूछना चाहता हूं कि विपक्ष का कोई स्तर होगा या नहीं? कोई गरिमा होगी या नहीं? मैं इस सवाल को सदन में गंभीरता के साथ उठाना चाहता हूं. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सोनिया गांधी कहती हुईं नजर आ रही हैं कि बेचारी महिला राष्ट्रपति अपने भाषण के अंत तक बहुत थक गई थीं… बेचारी, वह बहुत मुश्किल से बोल पा रही थीं.

यह भी पढ़ें- ‘दिल्ली को AAP ने गंदी बस्ती में बदल दिया’, BJP बोली- ऐसा लगता है अपना होश खो चुके हैं

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00