Home National BJP का सदस्यता अभियान शुरू, PM Modi बने पहले मेंबर, कहा- पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र जरूरी

BJP का सदस्यता अभियान शुरू, PM Modi बने पहले मेंबर, कहा- पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र जरूरी

by Divyansh Sharma
0 comment
BJP सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ, PM Modi बने पहले मेंबर, कहा- पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र जरूरी- Live Times

BJP National Membership Drive: प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि सदस्यता अभियान (BJP Sadasyata 2024) का एक और दौर प्रारंभ हो रहा है. जनसंघ से लेकर अब तक हमने देश में एक नई राजनीतिक संस्कृति लाने का प्रयास किया है.

BJP National Membership Drive: BJP राष्ट्रीय सदस्यता अभियान (BJP Sadasyata 2024) का शुभारंभ सोमवार को हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में नई सदस्यता ग्रहण कर BJP राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ किया. BJP राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सदस्यता अभियान का एक और दौर प्रारंभ हो रहा है. भारतीय जनसंघ से लेकर अब तक हमने देश में एक नई राजनीतिक संस्कृति लाने का पूरा प्रयास किया है.

शुभारंभ पर पीएम ने बोला विपक्ष पर भी हमला

BJP राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 के शुभारंभ पर पीएम ने विपक्ष पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब तक संगठन या राजनीतिक दल के माध्यम से देश की जनता सत्ता सुपुर्द करती है और वह ईकाई, वह संगठन और वह दल अगर लोकतांत्रिक मूल्यों को नहीं जीता है, आंतरिक लोकतंत्र निरंतर उसमें पनपता नहीं है, तो वैसी स्थिति बनती है, जो आज देश कई दलों को हम देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं जब राजनीति में नहीं था, तो जनसंघ के जमाने में बढ़े उत्साह के साथ कार्यकर्ता दीवारों पर पेंट करते थे. कई राजनीतिक दल के नेता अपने भाषणों में इस काम का मजाक उड़ाते थे कि दीवारों पर दीपक पेंट करने से सत्ता के गलियारों तक नहीं पहुंचा जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि हमें विश्वास था कि दीवारों पर पेंट किया कमल कभी न कभी तो दिलों पर भी पेंट हो जाएगा.

कई पीढ़ियों ने किया अपना जीवन समर्पित- PM

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज भी कुछ राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उसी जीवन को जीते हैं और अपने आदर्शों के लिए जूझते हैं. हमारे कार्यकर्ताओं के लिए कहा जाता था कि उसका एक पैर रेल में होता है और दूसरा जेल में होता है. रेल में इसलिए कि BJP का कार्यकर्ता निरंतर भ्रमण करता था, प्रवास करता था और समाज की समस्याओं के समाधान के लिए सत्ता पर बैठे हुए लोगों के सामने संघर्ष करता था. इसलिए कभी जेल तो कभी बाहर. यह उसकी स्थिति होती थी. उन्होंने आगे कहा कि इस सदस्यता अभियान के कालखंड में विधानसभाओं और लोकसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण लागू हो गया होगा. कई बलिदानों ने ही इस पार्टी को आज इस मुकाम तक पहुंचाया है. कई पीढ़ियों ने अपना जीवन इसके लिए समर्पित कर दिया है.

यह भी पढ़ें: ‘शिवाजी के चरणों में मस्तक रखकर मांगता हूं माफी’, सिंधुदुर्ग में प्रतिमा गिरने पर PM Modi ने तोड़ी चुप्पी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मंत्र ने किया मार्गदर्शन

पीएम ने कहा कि महिलाओं के लिए अगर ये 33 प्रतिशत आरक्षण इसी कालखंड में आने वाला है. मेरे सदस्यता अभियान में मैं वैसे सभी लोगों को जोड़ूंगा, जो मेरी पार्टी के इतने महत्वपूर्ण निर्णय में अधिकतम महिलाओं को विजयी बनाकर MLA और MP बना सके. उन्होंने आगे कहा कि संगठन में वर्षों से काम कर रहा हूं. मैं इसी तरह की बैठकें, दौरे और सदस्यता अभियान चलाता था. कुछ लोगों ने हमेशा हमारा मजाक उड़ाया है. जब संसद में हमारे केवल दो सदस्य थे, तब भी हमारा मजाक उड़ाया जाता था. कुछ लोगों का मानना ​​है कि इस तरह के मजाक से उनका महत्व बढ़ जाता है. ऐसी आलोचनाओं का सामना करने के बावजूद, हम राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पित रहे और राष्ट्र सेवा की भावना को आगे बढ़ाया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मंत्र ने हमारा मार्गदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें: Pakistan जाएंगे या नहीं जाएंगे PM Modi, SCO की बैठक के न्योते पर MEA ने दी अहम जानकारी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00