BJP Jammu Kashmir Candidate List: भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची देर शाम एलान कर दिया.
BJP Jammu kashmir Candidate List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है. इनमें 6 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इस सूची में लालचौक से इंजीनियर एजाज हुसैन, ईदगाह से आरिफ राजा, खान साहिब से अली मोहम्मद मीर, चरार-ए-शरीफ से जाहिद हुसैन, नौशेरा से रविंदर रैना और राजौरी से विबोध गुप्ता का नाम शामिल है. इस तरह BJP अब तक 51 सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों का एलान कर चुकी है. इससे पहले 26 अगस्त को BJP ने पहली लिस्ट में 15 और दूसरी सूची में सिंगल कैंडिडेट के नाम की घोषणा की थी. इसके बाद 27 अगस्त को BJP ने 29 कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट जारी की. इसी कड़ी में सोमवार को 6 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है.
तीन चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई है और राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए हैं. भारतीय निर्वाचन आयोग के चुनावी कार्यक्रम के अनुसार, जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए आगामी 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर के बीच 3 फेज में वोटिंग होगी, जबकि परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा.
कांग्रेस ने भी जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. इसी कड़ी में BJP के बाद कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट सोमवार को जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा (Tariq Hameed Karra) को सेंट्रल शालटेंग से मैदान में उतारा है. इसके अलावा पार्टी ने मुमताज खान को रियासी, भूपेंद्र जामवाल को माता वैष्णो देवी, इफ्तिखार से राजौरी (ST), शब्बीर अहमद खान से थन्नामंडी (ST) और मोहम्मद शाहनवाज चौधरी से सुरनकोट (ST) से टिकट दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, देखें उम्मीदवारों के नाम