Mango Show 2024: बिहार की राजधानी पटना में आमोत्सव चल रहा है. इसका उद्देश्य राज्य में आम की पैदावार और निर्यात को बढ़ाना है ताकि किसानों की आमदनी बेहतर हो सके.
16 June, 2024
Bihar Amotsav 2024: बिहार की राजधानी पटना में राजभवन में आजकल आम की खुशबू फैली हुई है. यहां दो दिन का आमोत्सव-2024 चल रहा है. इसका मकसद न सिर्फ लोगों को राज्य में पैदा होने वाली आम की अलग-अलग किस्मों और स्वाद से रूबरू कराना है, बल्कि आम किसानों को बेहतर बाजारों तक पहुंचाने में मदद भी करना है.
हजार से ज्यादा आम की किस्में
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा, ‘पहली बार राजभवन में ऐसा एक आम महोत्सव हो रहा है. सब लोग बेहद खुश हैं. इसमें 1000 से ज्यादा एंट्री आई है. यहां 300 से ज्यादा बिहार की वैरायटी डिस्प्ले की गई हैं. लोग यहां देख सकेंगे कि बिहार में किस-किस प्रकार और किस्मों के आम पैदा होते हैं. उनका टेस्ट क्या है ? उनको कैसे प्रिजर्व किया जा सकता है आदि.’ आमोत्सव-2024 का मकसद बिहार में आम की पैदावार और राज्य से इसके निर्यात को बढ़ाना है ताकि किसानों की आमदनी और बेहतर हो सके.
आमोत्सव 2024 का मकसद
बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे ने बताया, ‘पूरे बिहार में आम की 200 से अधिक वैरायटी हैं और उन सभी का आज यहां पर प्रदर्शन किया जा रहा है. आगे आने वाले कुछ दिनों में भी राज्य सरकार के कृषि विभाग की तरफ से ऐसे कई आमोत्सव का आयोजित किए जाएंगे. कुल मिलाकर हम लोगों का मकसद है बिहार के आम की ख्याति पूरे देश-दुनिया में बढ़े, बिहार में इसका उत्पादन बढ़े और किसानों को आर्थिक लाभ मिले.’
बिहारियों के लिए गर्व की बात
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के मुताबिक, ‘हर जिले की जो विशेषता है. फिर चाहे वो खान-पान में हो, चाहे हमारी विरासत की पहचान में हो, प्रतिभा में हो, कलाकार में हो सबका सम्मान और सब विरासत की चर्चा पूरे देश और दुनिया में करेंगे. उसकी शुरूआत आज माननीय राजपाल महोदय के द्वारा शुरू की गई है. ये बिहारियों के लिए गर्व का विषय है.’ दो दिनों के आमोत्सव की समाप्ति आज यानी 16 जून, रविवार को हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: जबलपुर में है एक ऐसी अनोखी दुकान, जहां खास अंदाज में तले जाते हैं मंगोड़े