Barabanki News : बाराबंकी में दुर्गा की मूर्ति तोड़े जाने के बाद से इलाके में तनाव है और वहीं पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गईं. मूर्ति तोड़ने के आरोपियों की तलाश जारी है.
Barabanki News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक प्राचीन मंदिर में गुरुवार को देवी दुर्गा मंदिर में तोड़-फोड़ की गई. घटना पता लगने के बाद से ही गांव लोग आक्रोशित हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस की टीमें घटना स्थल पर पहुंच गईं. पुलिस के सामने चुनौती है आरोपियों की पहचान कर गांव के लोगों को शांत कराने की. ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द मूर्ति तोड़ने वालों का पता लगाए.
तीन दिन पहले ही हुई थी प्राण प्रतिष्ठा
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोखन्नी गांव में सैकड़ों साल पुराने स्थल पर साल 2017 में मूर्ति को स्थापित किया गया था और तीन दिन पहले ही ग्रामीणों ने दुर्गा मां की प्राण प्रतिष्ठा की थी. बुधवार को जब गांव वाले मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की गई है. इसके बाद धीरे-धीरे गांव के लोग मंदिर के पास एकत्रित होने लगे और उनमें आक्रोश व्यापत हो गया.
दोबारा मूर्ति की गई स्थापित
पुलिस ने ग्रामीणों से बात की और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. दूसरी तरफ हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंनें भी अपना गुस्सा व्यक्त किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मंदिर में पूजा-पाठ के बाद नई लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें- Modi 3.0 Govt : नरेन्द्र मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री, रविवार शाम 6 बजे लेंगे शपथ