Home National असम खदान हादसे में बढ़ी मरने वालों की संख्या, छठे दिन मिले 3 शव, पानी निकालने का काम जारी

असम खदान हादसे में बढ़ी मरने वालों की संख्या, छठे दिन मिले 3 शव, पानी निकालने का काम जारी

by Divyansh Sharma
0 comment
assam, Assam Miners, Assam Mining, Assam News, Assam Workers, Coal Mine, Environmental Issues, illegal Coal Mine, Illegal Mines, Illegal Mining Crisis, Labor Exploitation, Mining Deaths, Mining Exploitation, Mining Hazards, Mining Safety, rat miners, Rat Mining Tragedy, Unregulated Mining, Assam Coal Mine Tragedy, Coal Mine Tragedy, Assam Tragedy,

Assam Coal Mine Tragedy: बचाव अभियान में जुटी टीमों ने कोयला खदान में फंसे तीन श्रमिकों के शव बरामद किए हैं. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने इस बात की जानकारी दी है.

Assam Coal Mine Tragedy: असम के टीम दीमा हसाओ के कोयला खदान के अंदर फंसे नौ श्रमिकों में से 3 और ने दम तोड़ दिया. 5 मजदूर अभी भी खदान में फंसे हुए हैं. खदान के अंदर मरने वालों की संख्या अब 4 हो गई है. शनिवार को बचाव अभियान में जुटी टीमों ने कोयला खदान में फंसे तीन श्रमिकों के शव बरामद किए हैं. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस बात की जानकारी दी है.

खदान से अब तक 4 शव निकाले गए बाहर

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने अपने आधिकारिक X हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि कुछ समय पहले उमरंगसू खदान से एक और शव बरामद किया गया. यह तीसरा शव है. अभियान में जुटे एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान आज सुबह फिर से शुरू हुआ और फंसे हुए श्रमिकों की तलाश के छठे दिन तीन शव बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि तीन में एक शव की पहचान 27 वर्षीय लिगेन मागर के रूप में हुई है.

इससे पहले नेपाल के रहने वाले एक मजदूर का शव 8 जनवरी को बरामद किया गया था. अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना और NDRF यानी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के गोताखोर पानी कम होने के बाद जब मजदूरों को बाहर निकालने गए, तो लिगेन मागर का शव खदान में जमे पानी में उतराया हुआ मिला. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी पुष्टि कर दी है कि खदान में फंसे 9 में से अब तक 4 की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: असम में एक नहीं हजारों हैं अवैध खदानें, वहीं छोड़ दिए जाते हैं शव; जानें रैट माइनर्स की पूरी कहानी

12 वर्ष पहले बंद कर दी गई थी खदान

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस घटना पर बताया कि यह खदान 12 वर्ष पहले बंद कर दी गई थी और तीन वर्ष पहले तक यह असम खनिज विकास निगम के अधीन थी. उन्होंने आगे कहा कि यह कोई अवैध खदान नहीं थी, बल्कि एक बंद पड़ी खदान थी. 6 जनवरी के दिन मजदूर पहली बार कोयला निकालने के लिए खदान में घुसे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. इस मामले में एक गिरफ्तारी भी की गई है. साथ ही असम की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बचाव अभियान पर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हादसे वाले दिन से पानी निकालने का काम जारी है और अब तक 7 मीटर पानी बाहर निकाला जा चुका है. साथ ही दावा किया कि चार कुओं में 26 मीटर तक पानी था.अगर कुओं से पानी निकाल दिया जाए तो हम कुछ सही नतीजे की उम्मीद कर सकते हैं. पानी निकालने के लिए नागपुर से एक और बड़ी मशीन मंगाई गई है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, शनिवार की शाम तक पानी का स्तर कम किया जा सकता है और मजदूरों को निकाला जा सकता है.

यह भी पढ़ें: सिर और गर्दन पर मिले गहरे जख्म, बक्से में भरे थे शव, सहम गया वो जिसने भी देखा मेरठ में मौत का मंजर

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00