WhatsApp News : भारत में व्हाट्सएप और उसकी संबंधित कंपनी मेटा द्वारा अपनी सेवाएं बंद करने को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री से राज्यसभा में सवाल पूछा गया.
26 July, 2024
WhatsApp News : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि व्हाट्सएप और उसकी मूल कंपनी मेटा ने भारत में अपनी सेवाएं बंद करने के बारे में कोई सूचना नहीं दी है. अश्विनी वैष्णव ने एक लिखित सवाल का जवाब देते हुए बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को व्हाट्सएप या मेटा कंपनी को अपनी सेवाएं बंद करने को लेकर कोई सूचना नहीं दी है.
प्राइवेसी का उल्लंघन असंवैधानिक
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा (Vivek Tankha) ने सदन में पूछा कि व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं की सूचनाओं को सरकार के निर्देश के बाद शेयर करने को लेकर कंपनी प्राइवेसी का उल्लंघन मानती है या नहीं ? दरअसल, इस साल की शुरुआत में दिल्ली हाई कोर्ट में मेटा कंपनी ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार उसे संदेशों के एन्क्रिप्शन को तोड़ने के लिए मजबूर करेगी तो वह भारत में अपनी सेवाए बंद कर देगी. मेटा ने एमेंडमेंट IT नियमों को चुनौती देने के लिए हाई कोर्ट का रुख किया था और तर्क दिया था कि प्राइवेसी का उल्लंघन करना असंवैधानिक है.
देश की एकता और अखंडता को भंग नहीं करने देंगे
वहीं, विवेक तन्खा के सवालों का जवाब देते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार भारत की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था और विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण के खिलाफ कोई भी व्यक्ति या संस्था को काम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69 A के तहत सरकार निर्देश जारी करती है.