Supreme Court Hearing : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
Supreme Court Hearing : दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए लिस्ट किया है. जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस सीटी रविकुमार और जस्टिस उज्जल भुइयां की स्पेशल बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी.
ED ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल को पहले ED ने गिरफ्तार किया फिर उन्हें जमानत मिल गई थी, लेकिन सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया. ED से उन्हें रिहाई मिल चुकी है और अब सीबीआई मामले में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. AAP की नजर कोर्ट के फैसले पर टिकी है कि अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलेगी या नहीं. हालांकि सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी राजनीति की साजिश है. उन्होंने न्याय की मांग की है.
दो याचिकाओं पर होगी सुनवाई
अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए दो नंबर पर लिस्ट किया गया है, जिससे यह साफ हो रहा है कि इस मामले में सुनवाई होगी. स्पेशल बेंच के सामने सुनवाई के लिए दो याचिकाएं हैं. दोनों ही याचिका अरविंद केजरीवाल की ही है. पहली याचिका सीबीआई केस के ही संबंध में एक उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाला है और दूसरा उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. अगर गुरुवार को अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई तो वो जेल से बाहर आ जाएंगे. इससे दिल्ली की राजनीति पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बढ़ाईं दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियां, जानिये कौन-कौन से मिले अधिकार?