109
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता वाले 16वें वित्त आयोग की मदद के लिए तीन अधिकारी स्तर के पदों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के लिए संयुक्त सचिव के दो पद और आर्थिक सलाहकार का एक पद निर्माण करने को मंजूरी दे दी है। इस दौरान कहा गया है कि आयोग को अपने कार्यों को पूरा करने में मदद के लिए नवगठित पदों की जरूरत है।।
आपको बता दे इससे पहले सरकार ने 31 दिसंबर को नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया को 16वें वित्त आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया था। वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि संयुक्त सचिव ऋत्विक रंजनम पांडेय आयोग के सचिव होंगे।