22 January 2024
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस वक्त असम से गुजर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी असम के वैष्णव विद्वान श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर पूजा-अर्चना करने के लिए जाने वाले थे। लेकिन जैसे ही राहुल वहां पहुंचे उन्हें मंदिर जाने से रोक दिया गया। घटना के बाद, राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं ने नगांव में धरना शुरू कर दिया. राहुल ने कहा, मैं भी शंकरदेव में विश्वास रखता हूं। उनके दर्शन करना चाहता था। मैं भी लोगों को साथ लाने और नफरत खत्म करने में विश्वास रखता हूं।
राहुल गांधी ने कहा, मैंने कोई गुनाह नहीं किया, फिर क्यों मंदिर में जाने से रोका जा रहा है। हम कोई समस्या पैदा नहीं करना चाहते, हम बस मंदिर में प्रार्थना करना चाहते हैं. सभी वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर जा सकते हैं, लेकिन सिर्फ राहुल गांधी नहीं जा सकते। राहुल ने कहा कि अब पीएम मोदी तय करेंगे, कि कौन मंदिर में जाएगा और कौन नहीं।
राहुल गांधी ने कहा, ‘मुझे यहां आने के लिए 11 जनवरी को निमंत्रण मिला था। लेकिन कल बताया गया कि यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति है। ये बहुत आश्चर्य की बात है, कि यहां कानून और व्यवस्था की स्थिति होने के बावजूद गौरव गोगोई और सभी लोग जा सकते हैं। लेकिन राहुल नहीं जा सकते। मैं नहीं जानता, कुछ कारण हो सकते हैं, लेकिन जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं जरुर जाऊंगा।