Amrit Udyan: राष्ट्रपति भवन परिसर का फेमस अमृत उद्यान जनता के लिए एक बार फिर से खुलने जा रहा है. यहां जानिये इससे जुड़ी हर जानकारी, जो आपके लिए उपयोगी है.
14 august, 2024
Amrit Udyan: अगर आप भी फूलों और पौधों से इश्क करते हैं और प्रकृति को बेहद करीब से निहारने की इच्छा रखते हैं तो यह तमन्ना राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान में पूरी हो सकती है. राष्ट्रपति भवन परिसर का फेमस अमृत उद्यान जनता के लिए एक बार फिर से खुलने जा रहा है. इस बार जनता अमृत उद्यान में ‘साउंड पाइप’, ‘म्यूजिक वाल’ और ‘स्टोन एबेकस’ का आनंद ले सकेगी. अमृत उद्यान जनता के लिए शुक्रवार से खुलेगा, जिसका कोई चार्ज नहीं है. राष्ट्रपति भवन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मिली जानकारी से यह भी पता चला है कि यहां आने वाले लोगों को तुलसी के बीज से बने ‘बीज पत्र’ भी दिए जाएंगे, जो पर्यावरण अनुकूल होगा. साथ ही यह एक अनोखा स्मृति चिह्न भी है.
कब से कब तक खुलेगा उद्यान?
अमृत उद्यान जनता के लिए औपचारिक रूप से शुक्रवार (16 अगस्त) से खुलेगा. इस उद्यान में लोग 15 सितंबर तक सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक विजिट कर सकेंगे. वहीं, यहां एंट्री 5 बजकर 15 मिनट तक ही होगी. राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने बताया कि बीज पत्र नए जीवन और विकास के प्रतीक होते हैं. यह विजिटर्स के घर में हरियाली बढ़ाने का काम करेंगे. उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि उद्यान आए और इसका लुत्फ उठाएं.
ऐसे ले सकेंगे एंट्री
यहां पर बच्चों के लिए खास तौर पर तैयार की गई बाल वाटिका का निर्माण किया गया है, जिसमें 225 साल पुराने शीशम के पेड़ की कहानी बताई गई है. इसके अलावा यहां एक ट्रीहाउस भी मौजूद है. इस दिन जनता राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से एंट्री ले सकेंगे. उद्यान में एंट्री की बुकिंग बिल्कुल मुफ्त है. इसकी बुकिंग राष्ट्रपति भवन की औपचारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन की जा सकती है. इसके अलावा गेट नंबर 35 के बाहर भी विजिटर्स की एंट्री की सुविधा की गई है. यहां पर एंट्री के लिए कोई शुल्क नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: Independence Day 2024: आजादी के जश्न से पहले लाल किले पर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल, देखिए अनदेखी तस्वीरें