20 January 2024
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सशस्त्र सीमा बल के 60वें स्थापना दिवस को संबोधित किया। शाह ने नक्सलवाद को एक बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अगले 3 सालों में देश नक्सल समस्या से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा।
शाह ने बताया कि साल 2023 में उग्रवाद से प्रभावित राज्यों के साथ गृहमंत्री ने बैठक की थी, जिसमें शाह ने साफ कह दिया था कि दो साल में वामपंथी उग्रवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा। नक्सलवाद मानवता के लिए अभिशाप है। और हम इसे उखाड़ फेंकेंगे।
अधिकारियों के मुताबिक, नक्सल प्रभावित राज्यों में 2010 की तुलना में 2022 में 77 फीसदी हिंसक घटनाओं में कमी आई है। अधिकारियों ने कहा कि पिछले 5 सालों में देश में वामपंथी सुरक्षा स्थिति में बेहतर सुधार हुआ है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2015 में LWE से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति और कार्य योजना को भी मंजूरी दी थी। अधिकारियों ने कहा कि नीति में सुरक्षा संबंधी उपायों, स्थानीय समुदायों के अधिकारों को सुनिश्चित करते हुए एक बहु-आयामी रणनीति पर चर्चा की गई।