133
एयर इंडिया ने सोमवार को मुंबई हवाई अड्डे से चेन्नई के लिए उड़ान भरने के साथ अपने पहले वाइड-बॉडी A350 विमान का व्यावसायिक लाभ के लिए शुरू किया है। 316 सीटों वाले A350-900 विमान में 3 तरह के केबिन कॉन्फ़िगरेशन हैं, जिसमें पूर्ण-फ्लैट बेड, 24 प्रीमियम इकोनॉमी और 264 इकोनॉमी सीटों के साथ 28 निजी बिजनेस सुइट हैं।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि एयर इंडिया की उड़ान एआई-589 सोमवार को पूरी क्षमता के यात्रियों के साथ मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चेन्नई के लिए उड़ान भरने में सफल रहीं।