PM मोदी ने कहा कि AI का इस्तेमाल मानवता और दुनिया की भलाई के लिए किया जाना चाहिए, नई तकनीक AI से पूरी दुनिया में नौकरी के नए अवसर उपलब्ध होंगे.
AI Action Summit in France: PM मोदी ने कहा कि AI का इस्तेमाल मानवता और दुनिया की भलाई के लिए किया जाना चाहिए, नई तकनीक AI से पूरी दुनिया में नौकरी के नए अवसर उपलब्ध होंगे.फ्रांस के पेरिस में AI Action Summit में मोदी ने कहा कि हम AI युग की शुरुआत में हैं जो मानवता की दिशा को आकार देगा. मोदी ने कहा कि शासन का मतलब सभी के लिए पहुंच सुनिश्चित करना भी है.
पक्षपातरहित गुणवत्तापूर्ण डेटा सेंटर बनाने पर जोर
कहा कि AI स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और बहुत कुछ बेहतर करके लाखों लोगों के जीवन को बदलने में मदद कर सकता है. यह एक ऐसी दुनिया बनाने में मदद कर सकता है, जिसमें सतत विकास की यात्रा आसान और तेज हो जाए. मोदी ने का कि हमें ओपन सोर्स सिस्टम विकसित करना चाहिए, जो विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाए. हमें पक्षपात रहित गुणवत्तापूर्ण डेटा सेंटर बनाने चाहिए. हमें प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण करना चाहिए और लोगों को केंद्रित करने वाले अनुप्रयोग बनाने चाहिए. हमें साइबर सुरक्षा, गलत सूचना और डीपफेक से संबंधित चिंताओं को दूर करना चाहिए.
AI से अर्थव्यवस्था और सुरक्षा को मिल रही मजबूती
मोदी ने कहा कि इतिहास ने बताया है कि तकनीकी के कारण काम गायब नहीं होता है, केवल इसकी प्रकृति बदल जाती है. हमें AI संचालित भविष्य के लिए अपने लोगों को कौशल और पुनः कौशल प्रदान करने में निवेश करने की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने और मुझे इसकी सह-अध्यक्षता करने के लिए आमंत्रित करने के लिए अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों का आभारी हूं. AI पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और यहां तक कि हमारे समाज को नया रूप दे रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने बहुत कम लागत पर 1.4 बिलियन से ज्यादा लोगों के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है. उधर, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पेरिस में फ्रांस के अपने समकक्ष जीन नोइल बैरो से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), नवोन्मेष तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक विकास पर ध्यान केंद्रित करने के साथ भारत-फ्रांस के बीच व्यापक सहयोग पर चर्चा की. मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी 11 फरवरी से तीन दिवसीय फ्रांस यात्रा पर हैं.
ये भी पढ़ेंः India Energy Week में बोले मोदी- भारत खुद के साथ दुनिया के विकास को भी बढ़ा रहा आगे