Agniveer Scheme: Rahul Gandhi ने गुरुवार (10 अक्टूबर) की दोपहर नासिक रोड इलाके में स्थित आर्टिलरी सेंटर में दो अग्निनीरों की मौत पर सवाल उठाए हैं.
Agniveer Scheme: देशभर में अग्निवीर योजना को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फिर से अग्निवीर योजना पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं. नासिक (Nashik) में प्रशिक्षण के दौरान दो अग्निवीरों की मौत पर उन्होंने कहा कि एक सैनिक का जीवन दूसरे सैनिक के समान क्यों नहीं है.
Agniveer के निधन को बताया दर्दनाक घटना
बता दें कि गुरुवार (10 अक्टूबर) की दोपहर नासिक रोड इलाके में स्थित आर्टिलरी सेंटर में दो अग्निनीरों की मौत हो गई. अग्निवीरों की एक टुकड़ी भारतीय फील्ड गन से फायरिंग का अभ्यास कर रही थी, तभी एक गोला फट गया.
इसमें गोहिल विश्वराज सिंह (20) और सैफत शित (21) गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इसी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं.
उन्होंने अपने X पोस्ट में केंद्र सरकार के तीखे सवाल पूछे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीर गोहिल विश्वराज सिंह और सैफत शित का निधन एक दर्दनाक घटना है.
उन्होंने आगे कहा कि यह घटना एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है.
यह भी पढ़ें: UP Police Encounter: 50 से अधिक मामले, 1.5 लाख का इनामी, जानें कैसे यूपी पुलिस ने किया ढेर
‘सवालों के जवाब देने में BJP सरकार असफल’
राहुल गांधी ने कहा कि इन सवालों जवाब देने में BJP सरकार असफल रही है. क्या गोहिल विश्वराज सिंह और सैफत शित के परिवारों को समय पर मुआवजा मिलेगा, जो किसी अन्य जवान की शहादत के बराबर हो?
उन्होंने आगे पूछा कि अग्निवीरों के परिवारों को पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ क्यों नहीं मिलेगा? उन्होंने आगे कहा कि जब दोनों ही सैनिकों की जिम्मेदारियां और बलिदान समान हैं, तो उनके शहादत के बाद यह भेदभाव क्यों?
उन्होंने इसे वीर जवानों की शहादत का अपमान बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को जवाब देना चाहिए कि क्यों एक सैनिक की जिंदगी दूसरे सैनिक से अधिक मूल्यवान है?
उन्होंने आह्वान किया कि सभी को इस अन्याय के खिलाफ खड़े होना होगा.
यह भी पढ़ें: सुई से हमला और हत्या! हैरान करने वाली है बाबा सिद्दीकी के मर्डर में शामिल शूटर की कहानी