13 February 2024
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की आम सभा ने छात्रसंघ चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा दो साल और बढ़ा दी है। इसके लिए एक प्रस्ताव भी पारित किया गया है। जेएनयू के डॉक्यूमेंट के मुताबिक ये कदम आयु मानदंडों को पूरा न करने वाले छात्रों को आने वाले जेएनयू छात्रसंघ चुनाव लड़ने का अवसर देगा। जो कोविड-19 महामारी की वजह से रुक गया था।
आम सभा की बैठक में हुआ फैसला
छात्रसंघ चुनाव के लिए आयु सीमा बढ़ाने का फैसला विश्वविद्यालय की आम सभा की बैठक के दौरान लिया गया। जिसमें सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्धारित आयु सीमा को दो साल और बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि 2019-20 के एकेडमिक सेशन के बाद लगातार चार सालों से जेएनयूएसयू चुनाव नहीं हुआ है। जिससे लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों द्वारा निर्धारित एज रेंज पार कर चुके छात्र चुनावों की डेमोक्रेटिक प्रोसेस में हिस्सा लेने के अधिकार से वंचित हो गए हैं।
लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार, जेएनयूएसयू ग्रेजुएट उम्मीदवार के लिए निर्धारित आयु सीमा 17 से 22 साल, पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार के लिए 25 साल और पीएचडी उम्मीदवार के लिए 30 साल है। डॉक्यूमेंट के मुताबिक, ये फैसला यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है कि जेएनयूएसयू चुनाव लड़ने के अधिकार से वंचित छात्रों को 2023-24 में जेएनयूएसयू चुनाव लड़ने का अवसर मिल सके।
आपको बता दें कि एबीवीपी और वाम समर्थित समूहों के बीच झगड़ों की वजह से रोके जाने के बाद यूजीबीएम सोमवार को फिर से हुई। बैठक में स्कूल लेवल कमेटी में निर्वाचित काउंसलर की अनुपस्थिति में स्कूली आम सभा की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए दो जेएनयूएसयू पदाधिकारियों को शामिल करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। स्कूल जीएमबी चुनाव आयोग के सदस्यों का चुनाव करेगी। जिसे जेएनयूएसयू का चुनाव रिजल्ट जारी करने का काम सौंपा गया है।