Mallikarjun Kharge News : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी 11 सितंबर को जम्मू कश्मीर जा रहे हैं. जहां वो अनंतनाग में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
Mallikarjun Kharge News : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. ऐसे में दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी 11 सितंबर को जम्मू कश्मीर जा रहे हैं. जहां वो अनंतनाग में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
जानें पूरा कार्यक्रम
बुधवार(11 सितंबर) को मल्लिकार्जुन खरगे अनंतनाग में जनसभा को संबोधित करने के बाद, शाम को श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बता दें कि दोपहर 12 बजे मल्लिकार्जुन खरगे अनंतनाग में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद दोपहर 3.30 बजे श्रीनगर में संवददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मल्लिकार्जुन खरगे से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी.
रक्षा मंत्री ने भी दो रैलियों को किया संबोधित
राहुल गांधी ने 5 सितंबर को रामबन मसक में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी रामबन और बनिहाल विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को दो रैलियों को संबोधित किया था. जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर जबकि कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.सीट बंटवारे के तहत दोनों दलों ने CPI(M) के लिए भी कश्मीर में एक सीट छोड़ी है. वहीं, पैंथर पार्टी को जम्मू में एक सीट दी गई है.
यह भी पढ़ें : RSS नेताओं से मिले Kerala के ADGP! CPI-M ने की जांच की मांग, पूछा- क्या था बैठक का इरादा