Rajendra Pal Gautam: सीमापुरी से विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया.
06 September, 2024
Rajendra Pal Gautam: हरियाणा (Haryana) में गठबंधन की बातचीत के बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. सीमापुरी से विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं सामाजिक न्याय के संघर्ष को तेज करने और सभी क्षेत्रों में बहुजन समाज की भागीदारी के लिए पार्टी की सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं. इसके बाद वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए.
कांग्रेस महासचिव ने किया स्वागत
सीमापुरी से विधायक राजेंद्र पाल गौतम के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने स्वागत किया. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यह गर्व का क्षण है. देश की राजनीति के अहम चेहरे अंबेडकरवादी नेता राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
2014 में AAP में शामिल हुए थे राजेंद्र गौतम
आम आदमी पार्टी में राजेंद्र पाल गौतम साल 2014 में शामिल हुए थे. साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP ने सीमापुरी विधानसभा सीट से राजेंद्र पाल गौतम को टिकट दिया था. उन्होंने इस चुनाव में BJP के करमवीर को हराया था. वहीं, साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से AAP ने उन्हें सीमापुरी विधानसभा सीट से टिकट दिया था. राजेंद्र पाल गौतम लगातार इस सीट से 2 बार विधायक बनें. राजेंद्र पाल गौतम दो बार दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे.
यह भी पढ़ें: BJP ने जम्मू-कश्मीर में अपने स्टार प्रचारकों की सूची की जारी, जानिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल