Aaj ka Mausam : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से दिल्ली-एनसीआर में हल्की तो कई राज्यों में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
07 August, 2024
Aaj ka Mausam : मॉनसून की सक्रियता के बीच पूरे भारत में बारिश का दौर जारी है. उधर, भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने लोगों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है. पिछले कुछ दिनों के दौरान केरल, गुजरात, हिमाचल और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में प्राकृतिक आपदा के चलते सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. उधर, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ का पानी सड़कों पर भरा है तो दुकानों और घरों में भी घुस गया है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आगामी 24 घंटों के दौरान मध्यम स्तर से तेज बारिश का अलर्ट है.
दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है हल्की बारिश
दिल्ली-NCR की बात करें तो आसमान में करीब-करीब रोजाना बादलों का डेरा तो रहता है, लेकिन झमाझम बारिश नहीं हो रही है. पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है तो उमस भी लोगों को परेशान कर रही है. इस बीच बुधवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए हुए हैं. उधर, IMD ने दिल्ली-NCR में बुधवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि, इससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कुछ खास कमी नहीं आएगी. अलबत्ता लोगों को गर्मी परेशान करती रहेगी.
बिहार-झारखंड में बारिश के आसार
बिहार और झारखंड में मॉनसून फिर सक्रिय हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार (7 अगस्त) को बिहार के कई जिलों में बादल झमाझम बरसेंगे और कुछ जगहों पर तो बिजली भी गिर सकती है. ऐसे में बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग की ओर से बिहार के कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की गई है. उधर, यूपी के सीतापुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश का यह सिलसिला 8 अगस्त को भी जारी रहेगा.
पूर्वोत्तर समेत कई राज्यों में जारी रहेगी बारिश
उधर, मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी के अनुसार, आगामी 24 घंटे के दौरान अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं. इसी तरह दिल्ली के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Delhi Water Crisis : 8-9 अगस्त को दिल्ली में कहां-कहां नहीं आएगा पानी, 24 घंटे रहेगी दिक्कत; नोट कर लें इलाकों के नाम