24 January 2024
गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। दिल्ली में कर्तव्य पथ और उसके आसपास के इलाकों में करीब 14000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा। तमाम तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। कई एजेंसियां दिल्ली में एक महीने पहले से ही जगह-जगह जांच कर रही हैं। साथ ही संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो, और लोग परेड के साथ झांकियों का भी लुत्फ उठा सकें।
स्पेशल पुलिस कमिशनर मधुप तिवारी ने कहा कि, दिल्ली को 28 जोन में बांटा गया है। वहा पर गुमशुदा व्यक्ति बूथ, हेल्पडेस्क, प्राथमिक चिकित्सा और सुविधा बूथ स्थापित किए गए हैं। लोगों से वक्त पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की अपील की जा रही हैं, ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।
आपको बता दें कि इस साल परेड देखने के लिए करीब 77,000 लोगों के आने की संभावना है। सभी राज्य आपसी सहयोग से सीमावर्ती इलाकों में शांति कायम रखने की कोशिश कर रहे है।