118
23 january 2024
31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। ऐसे में बीते दिनों संसद की सुरक्षा में हुए चूक के मामले को देखते हुए, संसद परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीआईएसएफ की 140 कर्मियों की एक टुकड़ी को वहा तैनात कर दिया गया है। संसद में आने वाले विजिटर्स और उनके सामान की बेहतर तरिके से तलाशी के लिए ये कदम उठाया गया है।
आपको बता दें कि 13 दिसंबर को संसद में 2 लोगों ने घुसकर रंगीन धुआं छोड़ा था। उसी के मद्देनज़र अब सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
क्या है CISF
आपको बता दें कि CISF एक सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स है। जो कि अलग-अलग मंत्रालयों की इमारतों, न्यूक्लियर ठिकानों, स्पेस सेंटर के कुछ अहम हिस्सों समेत एयरपोर्ट्स और दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा करती है। इसका गठन 15 मार्च 1969 को किया गया था।