Top 5 Food Centres In UP: उत्तर प्रदेश अपनी सांस्कृतिक विविधता के अलावा लजीज खाने के लिए भी जाना जाता है. यूपी की टॉप 5 डिश की लिस्ट नीचे दी गई है.
Top 5 Food Centres In UP : उत्तर प्रदेश अपनी खूबसूरती और जनसंख्या के साथ लजीज खाने के लिए भी काफी मशहूर है. जनसंख्या की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य होने की वजह से यहां पर सांस्कृतिक विविधता भी काफी बड़ी है, यही वजह है कि वहां पर भाषा के साथ-साथ भोजन में डायवर्सिटी है. इसमें से कई डिश ऐसी हैं जो प्रदेश के अलावा पूरे देश और विदेश में भी खाई जाती है. आज इन्हीं डिशों के बारे हम आपको बताने जा रहे हैं…
बाटी-चोखा
बाटी-चोखा यहां पर सबसे फेमस डीश है जिसको देश-विदेश से लोग खाने के लिए आते हैं. यूं तो बांटी-चोखा बिहार का व्यंजन कहा जाता है लेकिन यूपी में भी इसकी काफी पॉपुलैरिटी है.
दम आलू
यूपी में दम आलू लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय व्यंजन हैं और यहां पर सबसे ज्यादा भोजन में पसंद किया जाता है.
टुंडे कवाब
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लजीज टुंडे कवाब सबसे लजीज डिश में से एक है. मुगलिया खाने का व्यंजन उत्तर भारत में सबसे मशहूर है.
खुरचन मिठाई
बुलंदशहर में खुर्जा की खुरचन मिठाई ने लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. इसके अलावा वहां पर जलेबी और समोसे भी काफी फेमस है.
पेठा
यूपी के आगरा का पेठा पूरे भारत में फेमस है और यह चासनी में बनाए जाने वाली मिठाई है. इसकी खासियत है कि देश के किसी भी राज्य में पेठा जब कोई बेचता है तो वह कहता है यह आगरा का पेठा है.
यह भी पढ़ें- कौन है महाकुंभ की मोनालिसा जिनकी खूबसूरती बनी उसकी दुश्मन, हर तरफ हो रही वायरल; देखें तस्वीरें