Avneet Kaur Suit: आज हम आपके लिए सबसे खूबसूरत और जानी मानी पॉपुलर एक्ट्रेस अवनीत कौर का सूट कलेक्शन लेकर आए हैं.
Avneet Kaur Suit: पॉपुलर और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक अवनीत कौर उनके स्टाइल पर लाखों लोग फिदा हैं. यही वजह है कि उनका एथनिक कलेक्शन लड़कियों के बीच भी खूब ट्रेंड करता है. अगर आप भी इस सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो अवनीत कौर के ये सूट कलेक्शन देख लें.
लॉन्ग अनारकली सूट

इस पेस्टल कलर के लॉन्ग अनारकली सूट में अवनीत कौर बेहद क्लासी लग रही हैं. आप भी इस तरह के लॉन्ग सूट को पहन महफिल की जान बन सकती हैं. इस तरह के सूट को लाइट से लेकर हैवी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.
सूट सलवार

इस सिल्क के अनारकली सूट और स्टाइलिश सलवार में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है. अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए अवनीत ने गोटे वर्क वाला दुप्ट्टा को स्टाइल किया है.
सिंपल सूट

इस सिंपल से डार्क ब्लू कलर के सूट में अवनीत कौर में अवनीत ग्लैमरस लुक दें रही हैं. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मिनिमल मेकअप का यूज किया है. इसके साथ ही बालों को खुला छोड़ा है और इयररिंग्स पहना है.
शरारा सूट

गर्मियों के समय में इस तरह के प्रिंटेड कॉटन सूट पहनकर आप काफी स्टाइलिश लग सकती हैं. उन्होंने इसके साथ हाई हील्स कैरी की है. इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में मेहंदी भी लगवाई है.
पंजाबी सूट

एक्ट्रेस बेबी पिंक कलर के इस पंजाबी सूट में बहुत प्यारी लग रही हैं. अपने इस तस्वीर में वह नजाकत दिखाते नजर आ रही हैं. माथे पर बिंदी और हाथों में चूड़ियां पहनकर अवनीत ने अपने देसी लुक से लोगों को घायल कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Yumna Zaidi के ये सूट लुक ईद के लिए है पिक्चर परफेक्ट, इस त्योहार होगा आपका ही जलवा