Skandamata Prasad: आज हम आपके लिए भोग स्पेशल कुट्टू का हलवा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. कुट्टू के हलवे को फलाहार के दौरान भी खाया जा सकता है. ये स्वाद में बेहद लजीज लगता है.
13 April, 2024
Kuttu ke aate ka halwa Recipe: आज नवरात्रि का पांचवा दिन है. ये दिन मां स्कंदमाता को समर्पित होता है इसलिए इस दिन इनका पूजन किया जाता है. स्कंदमाता हलवा बेहद पसंद है. ऐसे में आज हम आपके लिए भोग स्पेशल कुट्टू का हलवा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. कुट्टू के हलवे को फलाहार के दौरान भी खाया जा सकता है. ये स्वाद में बेहद लजीज लगता है. साथ ही इसको बनाना भी काफी आसान काम है. चलिए जानते हैं भोग के लिए कुट्टू का हलवा कैसे बनाएं.
हलवा बनाने के लिए सामग्री-
कुट्टू का आटा ½ कप
घी ½ कप
चीनी ½ कप
मिक्स ड्राई फ्रूट्स आधा कटोरी बारीक कटा हुआ
ऐसे बनाएं हलवा
- सबसे पहले एक कढ़ाई में आधा कप घी डालकर गर्म करें.
- अब इसमें कुट्टू का आटा डालें और लगातार चलाते हुए गोल्डन होने तक भून लें.
- फिर इसमें स्वादानुसार चीनी और आवश्कतानुसार पानी डालें.
- अब इसको अच्छी तरह से मिलाएं और ड्राई फ्रूट्स भी डालें.
- फिर हलवे को लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं और गैस बंद कर दें.
- बस तैयार है आपका भोग के लिए कुट्टू का हलवा.
यह भी पढ़ें: Chaitra navratri 2024: व्रत में मखाना खीर खाने से नहीं लगेगी लंबे समय तक भूख, जानिए रेसिपी