Celeb Inspired Anarkali Suit Design: रमजान के मौके पर जब आप सेलेब्स जैसे अनारकली सूट पहनेंगी तो बहुत ही खूबसूरत लगेंगी. आज आपके लिए उन्हीं का लेटेस्ट कलेक्शन लाए हैं.
12 March, 2025
Celeb Inspired Anarkali Suit Design: रमजान का महीना चल रहा है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए परफेक्ट और लेटेस्ट डिजाइन के सूट ढूंढ़ रही हैं तो एक बार इस कलेक्शन पर नजर डाल लें. वैसे तो मार्केट में शरारा से लेकर गरारा सूट्स की भरमार है. लेकिन इन दिनों अनारकली सूटों का ट्रेंड चल रहा है. ऐसे में हम भी आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं से इंस्पायर अनारकली सूटों का कलेक्शन लाए हैं. इन्हें पहनकर आप रमजान में चांद जैसी हसीन लगेंगी.

ब्लैक अनारकली
ब्लैक कलर के खूबसूरत अनारकली सूट में अदिति राव हैदरी बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने मैचिंग चांदबाली और मिनिमल मेकअप के साथ अपना लुक पूरा किया. इस रमजान आप भी उनकी तरह तैयार हो सकती हैं.

फ्लोरल प्रिंट अनारकली
फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग अनारकली सूट अदिति राव हैदरी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. उन्होंने कोल्हापुरी चप्पल, स्टेटमेंट इयररिंग, मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ अपना एथनिक लुक पूरा किया.

शॉर्ट अनारकली
आप अदिति राव हैदरी की तरह शॉर्ट अनारकली सूट का भी ऑप्शन देख सकती हैं. बैंगनी रंग के इस सूट को उन्होंने बड़ी खूबसूरती से कैरी किया.

व्हाइट गोल्डन अनारकली
करीना कपूर का ये खूबसूरत अनारकली सूट लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. आप भी इस फेस्टिव सीजन उनकी तरह तैयार होंगी तो हर कोई आपकी ही तारीफ करेगा.
यह भी पढ़ेंःआज से ही छोड़ दें ऑफिस में पुराने जमाने के सूट और कुर्ता सेट पहनना, ये है नया और ट्रेंडी कलेक्शन

गुलाबी सूट
वाणी कपूर का ये गुलाबी सूट भी लड़कियों को खूब पसंद आता है. रमजान के अलावा आप इसे किसी खास फंक्शन में भी पहन सकती हैं. आप चाहें तो आप इसे मैचिंग कलर के दुपट्टे के साथ कैरी कर लें.

ऑफ व्हाइट
मृणाल ठाकुर ऑफ व्हाइट कलर के अनारकली सूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. इस रमजान आप भी उनके जैसा लुक ट्राई कर सकती हैं. आप भी मिनिमल मेकअप और जूलरी के साथ इस फेस्टिव लुक को ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः Hebah Patel के ये खूबसूरत कंट्रास्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन, आपको हर मौके पर देंगे रॉयल लुक; एक बार जरूर करें ट्राई