Hair Care For Holi : होली की मस्ती के बाद बालों की हालत खस्ती हो जाती है. इसके लिए सही देखभाल बहुत जरूरी है. इन आसान टिप्स को फॉलो कर आप बिना किसी परेशानी के होली का पूरा मजा ले सकती हैं.
Hair Care For Holi : होली का त्योहार रंगों और मस्ती से भरा होता है. वहीं, रंग खेले बिना ये त्योहार अधूरा है, मगर इन रंगों की वजह से कई बार त्वचा और बाल दोनों को ही बहुत नुकसान पहुंतचा है. खासतौर पर अगर आपने बालों में कोई केमिकल ट्रीटमेंट ले रखा है या फिर आपके बाल कलर्ड हैं तो होली के रंगों से आपके बाल खराब भी हो सकते हैं. ऐसे में होली के त्योहार के समय आपको अपने बालों के लिए प्री और पोस्ट हेयर केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए. आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि किस तरह आप अपने बालों की केयर कर सकती हैं.
बालों में तेल लगाएं

होली खेलने से पहले अपने बालों में नारियल तेल, जैतून का तेल, या कोई भी अच्छे गुणवत्ता वाला तेल का उपयोग करें. होली से पहले बालों में तेल लगाना बेहद फायदेमंद होता है. तेल बालों को रंगों से बचाता है और बालों को गहरी नमी देता है, जिससे बाल सूखते नहीं हैं और टूटते भी नहीं हैं.
हेयर मास्क का इस्तेमाल

होली खेलने से पहले और होली खेलने के बाद आप हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं. घर पर बने DIY हेयर मास्क, जैसे कि दही, शहद और आंवला को मिक्स करके लगाने से बालों को मुलायम और मजबूती मिलती है. इससे बालों पर रंगों का असर कम होगा और आपके बालों को कम नुकसान पहुंचेगा .
बालों को बांध कर रखें

होली के दिन बालों को ढीला छोड़ने के बजाय, उन्हें अच्छे से बांधकर रखें. आप हाई पोनीटेल, बन या ब्रैड बना सकती हैं. इससे रंगों का संपर्क बालों से कम होगा और बालों की सुरक्षा बनी रहेगी.
हेडस्कार्फ या कैप पहनें

होली खेलने से पहले अपने बालों को बचाने के लिए हेडस्कार्फ, दुपट्टा या कैप पहनें. इससे रंगों का बालों में समाने का खतरा कम हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : Maxi Dress For Summer : इन गर्मियों में लगाएं स्टाइलिश Maxi Dresses का तड़का, हर कोई होगी आपका दीवाना