Drinks for fasting: आज हम आपके लिए नवरात्रि स्पेशल राजगिरा शरबत बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. इसके सेवन से शरीर डिहाइड्रेशन से बचा रहता है जिससे आप पूरे दिन एनर्जेटिव फील करते हैं.
7 April, 2024
How to make Rajgira Sharbat: दो दिन बाद यानी 9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है. इन दिनों दुर्गा माता के नौ स्वरूपों का पूजन और उपवास किया जाता है. पूरे दिन व्रत धारण करने से कमजोरी महसूस हो सकती है. इस दौरान सेहत का खास ख्याल रखना जरूरी हो जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए नवरात्रि स्पेशल राजगिरा शरबत बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. इसके सेवन से शरीर डिहाइड्रेशन से बचा रहता है जिससे आप पूरे दिन एनर्जेटिव फील करते हैं. चलिए जानते हैं राजगिरा शरबत कैसे बनाएं.
शरबत बनाने के लिए सामग्री-
राजगिरा 2 बड़े चम्मच
पानी 2 कप
गुड़ 2 बड़े चम्मच
इलायची पाउडर 1/2 छोटा चम्मच
ताजी पुदीने की पत्तियां सजावट के लिए
आइस क्यूब
ऐसे बनाएं शरबत
- सबसे पहले एक गिलास पानी में राजगिरा डालें और 5 मिनट भिगोकर रख दें.
- अब एक पैन में भिगोए हुए राजगिरा को उबलने के लिए रख दें.
- जब ये पककर गाढ़ा हो जाए तो इसमें इलाइची पाउडर मिलाएं.
- अब गैस ऑफ करके इसमें गुड़ मिलाएं और पानी को ठंडा होने के लिए रख दें.
- बस तैयार है आपका नवरात्रि स्पेशल ठंडा-ठंडा शरबत.
- फिर तैयार शरबत में आइस क्यूब्स और पुदीना डालकर सर्व करें.
यह भी पढ़ें: Navratri 2024 Special: नवरात्रि उपवास में खाएं ककड़ी रायता, नहीं होगी पानी की कमी