Home Lifestyle National Tourism Day : यह हैं भारत के 10 सबसे अनोखे गांव, जहां जाने पर ‘ईश्वर से मिलन’ जैसा होता है अहसास!

National Tourism Day : यह हैं भारत के 10 सबसे अनोखे गांव, जहां जाने पर ‘ईश्वर से मिलन’ जैसा होता है अहसास!

by Sachin Kumar
0 comment
National Tourism Day 2025 most beautiful place in India

National Tourism Day 2025 : टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार National Tourism Day हर साल 25 जनवरी को मनाती है. साथ ही देश-विदेश के लोगों को आकर्षित करने के लिए खूबसूरत जगहों को चिह्नित करके उसके बारे में प्रचार भी करती है.

National Tourism Day 2025 : देश भर में 25 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जा रहा है, दुनियाभर में भारत के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इस दिन को मनाया जाता है. इसी बीच यहां पर प्रकृति की गोद में समाए ऐसे कई गांवों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनके आगे विदेशों का टूरिज्म भी फीका पड़ जाता है. अगर आप छुट्टियां में घूमने के लिए प्लान बना रहे हैं और प्रकृति के साथ जुड़कर आनंद लेना चाहते हैं तो इन 10 गांवों में जरूर घूमने के लिए जाएं क्योंकि यहां जाने के बाद आपका घर आने तक का मन नहीं करेगा…

सिक्किम का लाचुंग गांव

सिक्किम में तिब्बत बॉर्डर से सटा लाचुंग गांव एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. 8,858 फीट की ऊंचाई पर बसा यह गांव खुद को बर्फ के पहाड़ों में ढका हुआ है और यह जगह राजधानी गंगटोक से करीब 118 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. साथ ही यहां पर सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाले सेब, आड़ू, और खूबानी के खूबसूरत बाग हैं.

Lachung Village of Sikkim - Live Times

हिमाचल प्रदेश का मलाना

कोई टूरिस्ट अगर हिमाचल प्रदेश में घूमने का प्लान बना रहा है तो उस मलाना गांव जरूर जाना चाहिए. यहां पर रहने वाले लोगों को एलेक्जेंडर दि ग्रेट (Alexander The Great) का वशंज कहा जाता है. साथ ही शांत वातारण, प्रकृति का सौंदर्य और शोर-शराबे वाले शहरों से जुदा होकर यह आपको ईश्वर से मिलन के समान महसूस कराता है.

Malana of Himachal Pradesh - Live Times

उत्तराखंड का कौसानी

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र और गोमत नदी के बीच में बसा कौसानी गांव प्रकृति का एक बेशकीमती उदाहरण है. घने जंगलों और पहाड़ों के बीच में बसा यह गांव टूरिस्ट को काफी आकर्षित करता है.

पश्चिम बंगाल का तकदाह

पश्चिम बंगाल में दार्जलिंग में एक छोटा-सा गांव तकदाह है और यह प्रकृति का अद्भुत नजारा है. यहां की पहाड़ियां और घने जंगल ट्रैकिंग के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है.

Takdah of West Bengal - Live Times

राजस्थान का खिमसर गांव

राजस्थान की धड़कन माने जाने वाले खिमसर गांव की खासियत है कि थार मरुस्थल से घिरा हुआ है. इस जगह पर ऊंट पर सवार होकर डेजर्ट सफारी का मजा ले सकते हैं. वहीं, इन इलाकों में रात के समय कैंपिंग का मजा कुछ और ही होता है.

Khimsar village of Rajasthan - Live Times

केरल का इडुक्की

केरल के पश्चिमी घाट पर स्थित इडुक्की गांव की खूबसूरती यह है कि यहां पर झीलें, वाटरफॉल और घने जंगल है. इस गांव में टूरिस्टों को विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों की प्रजाति मिलेगी. इसके अलावा इस गांव में कैंपिंग का आनंद भी ले सकते हैं.

Idukki of Kerala - Live Times

कर्नाटक का गोकर्ण

कर्नाटक राज्य में स्थित गोकर्ण गांव गोवा से काफी नजदीक है और यही वजह है कि इसे गोवा का पड़ोसी भी कहा जाता है. यह गांव टूरिस्ट डेस्टिनेशन के साथ-साथ तीर्थयात्रियों के बीच बेहद लोकप्रिय है. कर्नाटक की सैर करने वाले इस गांव की खूबसूरती जरूर देखें.

Gokarna of Karnataka - Live Times

हिमाचल का कसौल

हिमाचल प्रदेश में मलाना गांव के अलावा कसौल भी अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां पर पूरे साल सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है. खासकर उन टूरिस्ट की भीड़ होती है जिन्हें ट्रैकिंग करने का काफी शौक होता है. वहीं, हिप्पी कल्चर के लिए मशहूर जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है.

Himachal's Kasaul - Live Times

असम का माजुली

असम राज्य में माजुली दुनिया का सबसे बड़ा रिवर आइलैंड माना जाता है और यह ब्रह्मपुत्र नदी तट पर स्थित है. इस जगह की खूबसूरत बात यह बताई जाती है कि कुछ मछुआरे दूसरे लोगों के मुकाबले अपनी सांस को अधिक समय तक रोक सकते हैं.

मेघालय का मॉलीननॉन्ग

मेघालय का मॉलीननॉन्ग गांव प्रकृति की देन लगता है. स्थानीय लोग और सरकार ने इसकी खूबसूरती को बनाने के लिए कई तरह से कार्य किया है. साल 2003 में इस गांव को सबसे स्वच्छ गांव के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

Molinnong of Meghalaya - Live Times

यह भी पढ़ें- ‘उस की आंखों में भी काजल फैल रहा है…’ Javed Akhtar के वह मशहूर शेर जिन्हें पढ़कर कोई भी दीवाना हो जाए

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00