Easy Recipes: अगर आप अपनी मां को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए Chocolate fudge बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. ऐसे में अगर आप मां को अपने हाथों से बनी ये डिश खिलाएंगे तो रिश्ते में मिठास घुल जाएगी.
12 May, 2024
Chocolate Fudge Recipe: आज यानी 12 मई, रविवार को पूरी दुनिया में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिन को मनाने का मकसद मां के प्यार, केयर और त्याग के प्रति सम्मान और सराहना व्यक्त करना है. ऐसे में अगर आप अपनी मां को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए Chocolate fudge बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. चॉकलेट और चॉकलेट से बनी चीजें हर किसी को बेहद पसंद आती हैं. ऐसे में अगर आप मां को अपने हाथों से बनी ये डिश खिलाएंगे तो रिश्ते में मिठास घुल जाएगी. Chocolate fudge को बनाना भी बहुत आसान होता है. चलिए जानते हैं Chocolate fudge कैसे बनाएं.
Chocolate fudge बनाने के लिए सामग्री-
1/4 कप कोको पाउडर
1/2 कप अखरोट बारीक कटे हुए
1/2 कप कन्डेन्स्ड मिल्क
1/4 कप मक्ख़न
1 चम्मच चीनी
1/2 चम्मच वैनिला एैसेन्स
ऐसे बनाएं Chocolate fudge
- सबसे पहले एक नॉन स्टिक पैन में कन्डेन्स्ड मिल्क डालें.
- अब इसमें चीनी, मक्खन, वनिला एसेन्स और कोको पाउडर डालकर मिलाएं.
- फिर इस मिक्सर को धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए 3-5 मिनट तक पकाएं.
- अब इसमें बारीक कटे हुए अखरोट डालकर मिलाएं.
- फिर एक एल्यूमीनियम के किनारे वाला बर्तन लेकर बटर से ग्रीस कर लें.
- अब तैयार मिक्सर को इस बर्तन में डालकर अच्छी तरह से फैलाएं और सेट होने के लिए रख दें.
- बस तैयार आपका यमी Chocolate fudge.
यह भी पढ़ें: Mothers Day 2024 पर मां को बनाकर खिलाएं कॉफी फ्लेवर आइसक्रीम