Home Latest ‘रूमी दरवाजा से लेकर मोती महल…’ यह हैं Lucknow की फेमस इमारत; हजारों की संख्या में घूमने आते हैं पर्यटक

‘रूमी दरवाजा से लेकर मोती महल…’ यह हैं Lucknow की फेमस इमारत; हजारों की संख्या में घूमने आते हैं पर्यटक

by Sachin Kumar
0 comment
Lucknow Best Tourist Place

Lucknow Best Tourist Place : नवाबों का शहर लखनऊ में कई ऐसी इमारत और महल हैं जिससे पता चलता है कि यह एक समय प्रमुख आर्थिक और शैक्षिक केंद्र रहा है.

Lucknow Best Tourist Place : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कई ऐतिहासिक इमारतों के लिए अपनी एक अलग पहचान रखता है. यहां पर कई किले और इमारत ऐसे हैं जो सदियों पुरानी हैं और इन्हें देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. इसके अलावा नवाबों का शहर पर्यटन स्थल का एक रत्न भी रहा है. अगर आप यहां पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन इमारतों पर घूमने जरूर जाएं जिसको देखकर आपको लगेगा कि यह सही मायनों में नवाबों का शहर है…

रूमी दरवाजा

60 फीट ऊंचा ‘रूमी दरवाजा’ लखनऊ में अपनी एक अलग पहचान रखता है. इस दरवाजे को सन् 1784 में वाब आसफउद्दौला ने बनवाया था. इसका स्ट्रक्चर तुर्की शैली में तैयार किया गया था और यह लखनऊ की संस्कृति के प्रतीक के रूप में देखा जाता है.

Rumi Darwaza - Live Times

मोती महल

गोमती नदी के किनारे बना मोती महल लखनऊ की प्रमुख इमारतों में से प्रमुख है. इसको सआदत अली खां ने बनवाया था और यह इमारत नवाबों के लिए बनवाई गई थी ताकि वह उड़ते हुए पक्षियों को देख सके. यह इमारत प्रदेश की राजधानी की संस्कृति को और सुंदर बनाती है.

Moti Mahal - Live Times

घंटा घर

लखनऊ में 221 फीट ऊंचा घंटा घर 1887 ई ब्रिटिश काल की अनूठी वास्तुकला का नमूना है. यह भारत के सबसे ऊंचे घंटाघरों में से एक है, इसके बारे में इतिहासकार नवाब मसूद अब्दुल्लाह कहते हैं कि हुसैनाबाद ट्रस्ट के ट्रस्टी ने सर जार्ज कूपर के आगमन के स्वागत में बनवाया था.

Clock Tower - Live Times

छोटा इमामबाड़ा

हुसैनाबाद इमामबाड़ा के नाम से मशहूर छोटा इमामबाड़ा की सजावट लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है. इसके अंदर एक झील है और एक बाग भी है. साथ ही इसकी छत पर चांदी का काम देखने योग्य है.

Chhota Imambara - Live Times

मुगलकालीन इमामबाड़ा

हुसैनाबाद में एक मुगलकालीन इमामबाड़ा है और इसको नवाब असफ उद्दौला ने बनवाया था. इस इमारत में मुगलकालीन की वास्तुकला साफ दिखती है और यह लखनऊ के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल में से एक है.

Mughal era Imambara - Live Times

ब्रिटिश रेजीडेंसी

ब्रिटिश रेजीडेंसी को उस तरह से संरक्षित नहीं किया गया हो लेकिन इतिहास प्रेमियों के लिए इस जगह का महत्व पता है. इसका कारण है कि 1857 की क्रांति के दौरान क्रूर ब्रिटिशों शासन के खिलाफ जब युद्ध छेड़ा गया तो यह ब्रिटिशों का महत्वपूर्ण केंद्र बन गया था. इसको 18वीं शताब्दी में ब्रिटिश मेहमानों के लिए बनवाया गया था.

British Residency - Live Times

कैसरबाग पैलेस कॉम्प्लेक्स

लखनऊ में कैसरबाग पैलेस कॉम्प्लेक्स छिपे हुए रत्नों में से एक है जिसको देखने के लिए हर लाखों पर्यटक देखने के लिए आते हैं. इमारत का निर्माण 1848 में नवाब वाजिद अली शाह के निर्देश पर शुरू किया गया था. इसकी संरचनाएं इसे बहुत खूबसूरत बनाती है लेकिन सबसे आकर्षण का केंद्र सफेद पत्थर से बनी एक अद्भुत इमारत है.

Kaiserbagh Palace Complex - Live Times

यह भी पढ़ें- Warina Hussain की तरह दिखना है खूबसूरत? तो ब्राइड्समेड्स पहने ये रॉयल लहंगे, महफिल में दिखेंगी सिर्फ आप

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00