अगर आप त्वचा में फिर से चमक लाना चाहते हैं तो डीप क्लीनिंग बेहद आवश्यक है. इससे फेस के पोर्सिस अंदर से साफ हो जाते हैं जिससे स्किन साफ-सुथरी नजर आती है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं.
16 March 2024
Deep cleansing of skin: आज के समय की अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खान-पान और प्रदूषण के चलते स्किन डैमेज होने लगती है. इससे चेहरे का निखार खोने लगता है. अगर आप त्वचा में फिर से चमक लाना चाहते हैं तो डीप क्लीनिंग बेहद आवश्यक है. इससे फेस के पोर्सिस अंदर से साफ हो जाते हैं जिससे स्किन साफ-सुथरी नजर आती है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं जिसको आजमाने से चेहरे पर मौजूद डेड स्किन सेल्स दूर हो जाते हैं. चलिए जानते हैं स्किन की डीप क्लीनिंग कैसे करें.
ऐसे करें डीप क्लीनिंग
- सबसे पहले एक बाउल में 1 पिसा हुआ खीरा और 2 चम्मच बेसन मिलाएं.
- अब इसमें ताजा एलोवेरा जेल निकालकर मिलाएं.
- फिर इसको फेस पर 20 मिनट लगाएं और नॉर्म पानी से वॉश कर लें.
- अच्छे रिजल्ट के लिए इस नुस्खे को हफ्ते में 3 बार आजमाएं.
- इससे चेहरे पर डेड स्किन की परत रिमूव होती है.
ऐलोवेरा, बेसन और खीरे के फायदे
- एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जिससे सेकिन हाइड्रेटिड बनी रहती है.
- इसमें पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण स्किन हर तरह के इन्फेक्शन से बची रहती है.
- खीरे में मौजदू एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को डीप नरिश और डीप क्लीन रखते हैं.
- खीरा चेहरे के पोर्स का साइज बढ़ने से रोकने में मदद करता है.
- बेसन में पाए जाने वाले गुण चेहरे पर जमी टैनिंग को दूर करते हैं.
- हर तरह के स्किन इन्फेक्शन को रोकने में बेसन उपयोगी होता है.
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है. इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है. अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें.
यह भी पढ़ें: आज सबसे ज्यादा खाए जाते हैं ये 4 फूड्स, जिनका हुआ था गलती से आविष्कार