डैंड्रफ की समस्या को दूर भगाने के लिए नारियल पानी आपके लिए बेस्ट इलाज साबित हो सकता है. अगर आप कोकोनट वॉटर से बालों की मसाज करते हैं तो डैंड्रफ से लेकर बालों की कई समस्याएं दूर हो जाती हैं.
21 March 2024
Coconut water for hair: सर्दी हो या गर्मी बालों में डैंड्रफ की समस्या हर मौसम में परेशान करती है. हालांकि, इससे समस्या से छुटकारा पाने के लिए बाजार में कई एंटी डैंड्रफ शैंपू,ऑयल और मास्क आदि मौजूद हैं. ये सब तरीके डैंड्रफ को कम तो कर देते हैं, लेकिन पूरी तरह से दूर करने में नाकामयाब हो जाते हैं. ऐसे में नारियल पानी आपके लिए बेस्ट इलाज साबित हो सकता है. अगर आप कोकोनट वॉटर से बालों की मसाज करते हैं तो डैंड्रफ से लेकर बालों की कई समस्याएं दूर हो जाती हैं. चलिए जानते हैं कोकोनट वॉटर से डैंड्रफ को दूर करने का तरीका.
नारियल के पानी को ऐसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले आधा कप कोकोनट वॉटर में 1 चम्मच शहद डालकर मिलाएं.
- फिर तैयार मिक्सर को बालों की स्कैल्प में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें.
- अब इसको करीब 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें.
- इसके बाद माइल्ड शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें.
- अगर आप इस नुस्खे को हफ्ते में एक बार आजमाते हैं तो डैंड्रफ की समस्या दूर होगी.
बालों के लिए कोकोनट वॉटर के फायदे
- बालों में नारियल पानी के उपयोग से दोमुंहे बालों की समस्या दूर होती है.
- कोकोनट वॉटर बालों की डीप कंडीशनिंग करता है जिससे फ्रिजी हेयर की समस्या दूर होती है.
- नारियल पानी बालों को आंतरिक पोषण प्रदान करता है जिससे बालों का झड़ना कम होता है.
- कोकोनट वॉटर बालों और स्कैल्प के पीएच लेवल को बेहतर बनाए रखता है.
- नारियल पानी के इस्तेमाल से बाल सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं.
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है. इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है. अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 10 मिनट वॉक करने के फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप