Suit Stitching Ideas: आज आपके लिए सूट स्टिचिंग के आइडिया लेकर आए हैं. सूट के स्लीव और नेक पर ऐसे डिजाइन बनवाकर आपको लेटेस्ट और स्टाइलिश लुक मिलेगा.
19 March, 2025
Suit Stitching Ideas: गर्मियों में ज्यादातर महिलाएं कॉटन सूट पहनना पसंद करती हैं. वैसे भी कॉटन को स्किन फ्रेंडली फैब्रिक कहा जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए नया सूट सिलवाने की सोच रही हैं तो एक बार ये लेटेस्ट स्लीव और नेट डिजाइन पर नजर डाल लें. सूट के ऐसे डिजाइन आपको स्टाइलिश के साथ-साथ कंफर्टेबल भी रखेंगे.

बैलून स्टाइल
बैलून स्टाइल स्लीव ब्लाउज और सूट दोनों में ही अच्छी लगती हैं. आप भी अपने नए सूट में इस तरह की स्लीव बनवाएं और स्टाइलिश लुक पाएं.

कट वर्क
अपने सिंपल सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बाजू पर इस तरह का कट वर्क करवा सकती हैं. आप अपने टेलर से कहकर इस तरह का सूट सिलवा लें.

मैचिंग स्लीव एंड नेक
नेक और स्लीव पर सेम डिजाइन बनवाने का भी खूब ट्रेंड चल रहा है. ऐसे में आप अपने नए सूट में इस तरह का डिजाइन बनवाकर पहनेंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा.
यह भी पढ़ेंः शुरू हुआ पेस्टल साड़ियों का नया फैशन, इन हसीनाओं की तरह आप भी पहनकर लगेंगी Karisma Kapoor की बहन

पफ स्लीव
पफ स्लीव का फैशन पुराना होता नजर नहीं आ रहा है. इस तरह की स्लीव आपके प्लेन या फिर प्रिंटेड सूट पर बहुत अच्छी लगेंगी. एक बार ट्राई करके देखें.

कोल्ड शोल्डर
सिर्फ टॉप में ही नहीं बल्कि सूट में भी कोल्ड शोल्डर स्लीव काफी अच्छी लगती हैं. सूट को मॉर्डन टच देने के लिए आप भी इन्हें बनवा सकती हैं. ये काफी स्टाइलिश लुक देती हैं.

अमरेला कट
आप अपने कॉटन सूट में अमरेला कट स्लीव भी बनवा सकती हैं. इस तरह की स्लीव कई सालों से लड़कियों की फेवरेट बनी हुई हैं. सूट को एकदम नया लुक देने के लिए आप इस तरह का डिजाइन ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए पहने नए स्टाइल के लहंगे, लगेंगी Ananya Pandey जैसी स्टाइलिश