Home Lifestyle Yami Gautam Looks : दो बच्चों की मां भी लगेंगी Yami Gautam जैसी, बस पहन लें ये साड़ियां

Yami Gautam Looks : दो बच्चों की मां भी लगेंगी Yami Gautam जैसी, बस पहन लें ये साड़ियां

by Live Times
0 comment
Yami Gautam Looks : आज हम आपके लिए बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस यामी गौतम का स्टनिंग एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं.

Yami Gautam Looks : आज हम आपके लिए बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस यामी गौतम का स्टनिंग एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं.

Yami Gautam Looks : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम काफी स्टाइलिश हैं. हर तरह के आउटफिट उन पर जचते हैं. खासतौर से उनका एथनिक लुक काफी शानदार है. ऐसे में अगर आप भी इस वेडिंग सीजन सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो यामी के एथनिक कलेक्शन पर एक नजर डालें. उनके जैसे आउटफिट आपको हर फंक्शन के लिए रेडी कर देंगे.

बनारसी साड़ी

यामी गौतम इस प्लम-टोन्ड बनारसी साड़ी में किसी रानी से कम नहीं लग रही. सुनहरे फूलों के रूपांकनों से सजी यह साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है. हरे रंग के फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ ये साड़ी को एक अलग ही लुक दें रहा है. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए यामी ने कानों में स्टड्स इयररिंग्स और गले में चोकर के साथ पेयर किया है.

सफेद साड़ी

सफेद कलर की साड़ी हर तरह के फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है. यामी गौतम इसका सबूत लेकर आई हैं. अभिनेत्री ने मुंबई में एक कार्यक्रम के लिए यह शानदार साड़ी पहनी थी. टोन-ऑन-टोन की यह साड़ी बॉर्डर पर नाजुक फूलों की कढ़ाई के साथ आई थी. यामी ने इस साड़ी को बेहद स्टाइलिश स्कैलप्ड नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ पहना था. इसके साथ ही उनके वेवी लॉन्ग बॉब हेयरस्टाइल के साथ सॉफ्ट ग्लैम ने उनके लुक को रेट्रो टच दिया.

फ्लोरल प्रिंट

यामी गौतम अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए साड़ियों का ही चुनाव करती हैं. मल्टी-कलर फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी बसंत के लिए परफेक्ट है. यामी ने इसे शॉर्ट स्लीव्स और बंद नेकलाइन वाले मैचिंग ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है. अपने लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए उन्होंने इलेक्ट्रिक ब्लू कुंदन इयररिंग्स और बीच से जुड़ा हुआ स्लीक बन पहना था.

ऑर्गेंजा साड़ी

इस खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ी में सुनहरे कढ़ाई के साथ एक चिकना स्कैलप्ड बॉर्डर है. उन्होंने इसे मिनिमल लेकिन ठाठ के लिए मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया है. उन्होंने ब्लश, मैट फाउंडेशन, सॉफ्ट ब्राउन आई मेकअप और मैट लिपस्टिक के साथ लुक को पूरा किया है. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ दिया और एक खूबसूरत प्रमोशनल आउटफिट के लिए साइड में रखा है.

यह भी पढ़ें: Holi Special Gujiya: होली पर सूजी मावा की गुजिया बनाने के लिए नोट करें ये ईजी रेसिपी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00