Rooh afza recipes: आज हम आपके लिए रूह अफजा मोजिटो बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. ये ड्रिंक जितनी बनाने भी आसान है उतनी ही स्वाद में भी बेहतरीन लगती है. आइए जानें मोजिटो बनाने की विधि.
10 April, 2024
How to make rooh afza mojito: कल विश्वभर में ईद का जश्न मनाया जाएगा. ऐसे में हर मुसलमान घर में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं और मेहमानों को परोसे जाते हैं. अगर आप ईद के खास अवसर पर ड्रिंक की कोई सिंपल और टेस्टी रेसिपी तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए रूह अफजा मोजिटो बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. ये ड्रिंक जितनी बनाने भी आसान है उतनी ही स्वाद में भी बेहतरीन लगती है. चलिए जानते हैं रूह अफजा मोजिटो कैसे बनाएं.
मोजिटो बनाने के लिए सामग्री-
चीनी सफेद (रेसिंग के लिए)
2 नींबू
आधा गुच्छा पुदीना पत्ते
2 चम्मच रूह अफजा
1 कप सफेद चीनी
2 कप क्लब सोडा
8 कप बर्फ के टुकड़े
ऐसे बनाएं मोजिटो
- सबसे पहले एक शैलो प्लेट में 1/4 से 1/2 इंच चीनी लें.
- फिर नींबू को गिलास के किनारे पर लगाएं.
- अब थोड़ी चीनी लेकर गिलास के किनारे पर लगाएं और एक्स्ट्रा चीनी हटा दें.
- फिर एक गिलास में नींबू का रस निचौड़ लें.
- अब इसमें पुदीने की पत्तियां, चीनी और रूह अफजा डालें.
- फिर इन सारी चीजों को फलों को मडलर से क्रश करें.
- अब गिलास में क्लब सोडा और आइस क्यूब्स डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
यह भी पढ़ें: Eid 2024: सेवई के बिना अधूरा है ईद का त्योहार, घर पर ऐसे करें तैयार