Cheapest Market In Delhi: आज हम आपको दिल्ली की कुछ फेमस और सस्ती मार्केट्स के बारे में बताएंगे, जहां आप वीकेंड पर जाकर कम दामों में ज्यादा और अच्छी क्वालिटी की चीजें खरीद सकते हैं.
27 July, 2024
Cheapest Market In Delhi : शॉपिंग का जिक्र आते ही कुछ लोगों के चेहरे खिल जाते हैं. अगर आप भी शॉपिंग करने के शौकीन हैं तो आज हम आपको दिल्ली की कुछ फेमस और सस्ती मार्केट्स के बारे में बताएंगे, जहां आप वीकेंड पर जाकर कम दामों में ज्यादा और अच्छी क्वालिटी की चीजें खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं दिल्ली के उन सस्ते और फेमस बाजारों के बारे में.
चांदनी चौक
दिल्ली का चांदनी चौक बाजार फेमस और पुराने मार्केट में से एक है. यहां आप शादी के लिए लहंगा, ज्वेलरी, शेरवानी और शादी से जुड़ी सारी चीजें सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, इस मार्केट में कंबल, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक और घर सजाने की कई अन्य चीजें भी आसानी से मिल जाती हैं.
जनपथ
सेंट्रल दिल्ली में मौजूद जनपथ मार्केट में भी आपको कपड़ों से लेकर ज्वेलरी की कई वैराइटी आसानी से मिल जाएंगीं. यहां आप थोड़े से पैसों में कम शॉपिंग कर सकते हैं. वहीं, इस बाजार में आपको पेंटिंग्स और हैंडिक्राफ्ट से बने डेकोरेटिंग आइटम्स भी कम दाम में मिल जाएंगे.
सरोजनी नगर
अगर आप कपड़ों के शौकीन हैं तो सरोजनी नगर मार्केट बेस्ट ऑप्शन है. दिल्ली की इस सेंट्रल मार्केट में आपको कपड़ों से लेकर फुटवेयर और अन्य चीजें भी बेहद सस्ते दामों में मिल जाती है. यहां आप शॉपिंग के साथ-साथ टेस्टी स्ट्रीट फूड का भी मजा ले सकते हैं.
लाजपत नगर
लाजपत नगर दिल्ली की फेमस मार्केट में से एक है. यहां आपको सस्ते से लेकर महंगे कपड़े, ज्वेलरी और फुटवेयर आसानी से मिल जाते हैं. वहीं, अगर आप फेस्टिव सीजन के दौरान यहां शॉपिंग करते हैं तो प्रीमियम क्वालिटी के सामानों पर भारी डिस्काउंट भी देखने को मिलता है.
करोल बाग
अगर आप स्टाइलिश कपड़ों का शौक रखते हैं तो दिल्ली की करोल बाग मार्केट आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. यह दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केटों में से एक हैं. यहां पर आपको ट्रेडिशनल कपड़ों से लेकर वेस्टर्न वेयर तक अच्छी क्वालिटी के कपड़े मिल जाते हैं.
यह भी पढ़ें: J&K Tourism: श्रीनगर में टूरिस्टों को बेहद लुभा रही तांगे की सवारी, ऐसे हुई इसकी शुरुआत