Bandhani Saree Designs: अगर आप अपने कलेक्शन में शामिल करने के लिए परफ़ेक्ट बांधनी साड़ी की तलाश कर रही हैं तो आप सही जगह पर आई हैं. यहां आपके लिए उनका लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं.
12 March, 2025
Bandhani Saree Designs: बांधनी साड़ियां किसी भी पार्टी या फैमिली फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट हैं. अपने खूबसूरत टाई-डाई पैटर्न और ट्रेडिशनल टच के लिए जानी जाने वाली, बांधनी साड़ियां आपके वॉर्डरोब की शोभा बढ़ा देंगी. अगर आप अपने कलेक्शन में कुछ शानदार पीस एड करना चाह रही हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ खूबसूरत बांधनी साड़ियों के डिज़ाइन लेकर आए हैं. जिन्हें देखकर आप भी इन्हें अपना बनाने से खुद को रोक नहीं पाएंगी.

लाल बांधनी साड़ी
खूबसूरत बॉर्डर वाली लाल बांधनी साड़ी नई दुल्हन के कलेक्शन में जरूर होनी चाहिए. इस खूबसूरत साड़ी में ट्रेडिशनल लाल बांधनी प्रिंट है. त्योहार या फिर किसी खास फंक्शन के लिए इस तरह की साड़ी बेस्ट ऑप्शन है.

पीली बांधनी साड़ी
पीले रंग की खूबसूरत बांधनी साड़ी में मानुषी छिल्लर का रूप और निखर रहा है. उन्होंने गोल्ड जूलरी, लाइट मेकअप और स्लीक हेयर बन के साथ अपने साड़ी लुक को सिंपल मगर क्लासी रखा.

गुलाबी साड़ी
अगर आप अपने देवर या भाई की सगाई के लिए परफेक्ट साड़ी ढूंढ़ रही हैं तो ये गुलाबी बांधनी साड़ी देखकर आपकी तलाश खत्म हो सकती है. खूबसूरत बॉर्डर वाली इस बांधनी साड़ी को आप भी इस तरह से कैरी कर सकती हैं.

डबल टोन बांधनी साड़ी
लाल और गुलाबी रंग की डबल टोन बांधनी साड़ी भी काफी ट्रेंड में हैं. छोटे-मोटे फंक्शन के लिए आप इस तरह का साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं.

ट्रेडिशनल टच
खूबसूरत गुलाबी बांधनी पैटर्न वाली ये साड़ी सुंदर सीक्विन स्कैलप्ड बॉर्डर से सजी हुई है. सीक्विन की चमक इसे किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट बनाती है. इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए इसे ट्रेडिशनल जूलरी के साथ स्टाइल करें.

रिच लुक विद थिन बॉर्डर
ये शानदार डबल टोन वाली बांधनी साड़ी आपको भी जरूर पसंद आएगी. खूबसूरत कढ़ाई वाले बॉर्डर से सजी इस साड़ी में आपको परफेक्ट रॉयल लुक मिलेगा. बोल्ड और एलिगेंट लुक के लिए इस साड़ी को स्टेटमेंट जूलरी के साथ पहनें.
यह भी पढ़ेंःशरारा-गरारा छोड़ो और रमजान में पहनो Bollywood हीरोइन जैसे अनारकली सूट, दिखोगी चांद जैसी खूबसूरत