Artificial Jhumka Designs: खूबसूरत झुमके आपके पूरे लुक को बदल सकते हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए उन्हीं का लेटेस्ट और ट्रेंडी कलेक्शन लेकर आए हैं.
19 March, 2025
Artificial Jhumka Designs: सूट, साड़ी और लहंगे के साथ ट्रेडिशनल जूलरी बहुत ही अच्छी लगती है. आप गले में कोई जूलरी पहने या फिर ना पहने, लेकिन कानों में परफेक्ट इयररिंग्स का एक पेयर आपका पूरा लुक बदल सकता है. खासतौर से इंडियन वियर पर झुमके बहुत ही खूबसूरत लगते हैं. मार्केट में सस्ते दामों पर आपको आसानी से आर्टिफिशियल झुमके मिल जाएंगे. आज हम भी आपके लिए बिल्कुल लेटेस्ट डिजाइन का झुमका कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें आप सूट, साड़ी या फिर लहंगे के साथ पहनेंगी तो और ज्यादा खूबसूरत लगेंगी.

झुमका विद हेयर चेन
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर रस्ट गोल्ड कलर की सिल्क साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने कुंदर जूलरी के साथ अपने साड़ी लुक को पूरा किया. आप भी चेन वाले झुमके के साथ अपने ट्रेडिशनल लुक को पूरा कर सकती हैं.

कलरफुल झुमका
जेनेलिया डिसूजा का ये लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. सिंपल से अनारकली सूट में उनकी खूबसूरत और निखर रही है. कलरफुल झुमके की जोड़ी ने एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगाने का काम किया.

ऑक्सीडाइज झुमका
व्हाइट स्ट्राइप वाली काली साड़ी को जेनेलिया डिसूजा ने ब्लैक कलर के फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया. ऑक्सीडाइज जूलरी एक्ट्रेस के रूप को और खूबसूरत बनाने का काम कर रही है. आप भी इस तरह अपने साड़ी लुक को स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए पहने नए स्टाइल के लहंगे, लगेंगी Ananya Pandey जैसी स्टाइलिश

ईयर कफ झुमका
ईयर कफ झुमके भी इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. साड़ी हो या सूट, आप इन्हें अपने इंडियन आउटफिट के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं. इन्हें आप किसी भी मार्केट या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं.

सिल्वर विद ब्लैक कॉम्बो
सिर्फ ट्रेडिशनल वियर ही नहीं बल्कि आप अपने वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी झुमके पहन सकती हैं. सोनम कपूर का ये लुक देखें जिन्होंने अपने ब्लैक गाउन के साथ खूबसूरत झुमकों को स्टाइल किया.
गोल्डन टच
ट्रेडिशनल गोल्डन झुमके का मुकाबला कोई नहीं कर सकता. आप इन्हें किसी भी तरह के एथनिक वियर पर पहन सकती हैं. सिंपल सूट से लेकर हैवी लहंगे पर भी गोल्डन झुमके रौनक लगा देते हैं.

लेयर्ड झुमका
लेयर्ड झुमके भी आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाने का काम करते हैं. संयुक्ता मेनन की तरह आप भी अपनी बनारसी साड़ी के साथ इस तरह के झुमके पहनेंगी तो बहुत ही कमाल लगेंगी. एक बार ट्राई करके देखें.
यह भी पढ़ेंः सूट सिलवाने से पहले देख लें ये फैंसी स्लीव्स डिजाइन, गर्मियों में मिलेगा परफेक्ट और स्टाइलिश लुक