28 February 2024
भागदौड़भरी लाइफ, खानपान और प्रदूषण के चलते स्किन की सही देखभाल कर पाना मुश्किल हो जाता है जिससे चेहरे पर डेड स्किन की परत जमने लगती है। इससे फेस काला और बेजान दिखने लगता है। हालांकि, डेड स्किन रिमूवल के लिए बाजार में ढेरों प्रोडक्ट्स आसानी से उपल्ब्ध हैं जिनसे फायदा मिलने के साथ-साथ नुकसान भी पहुंच सकता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो, घर पर मौजूद चीजों की मदद से एक ऐसा उबटन तैयार कर सकते हैं जिससे डेड स्किन को आसानी से रिमूव किया जा सकता है। जानते हैं चेहरे से डेडे स्किन रिमूव करने का घरेलू तरीका…
ऐसे बनाएं उबटन
सबसे पहले एक बाउल में 2 बड़े चम्मच सूजी, 1 छोटा चम्मच ओट्स, 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल और 1 छोटा चम्मच गुलाब जल डालकर स्मूद पेस्ट बनाएं। फिर तैयार पेस्ट को साफ फेस पर अच्छी तरह से लगाएं और सर्कुलर मोशन में उंगलियों को घुमाते हुए 2 मिनट तक स्क्रब करें। अब इसको करीब 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और फिर उंगलियों से रगड़ते हुए रिमूव कर लें। इसके बाद फेस को वॉश करके अपनी स्किन के हिसाब से मॉइश्चराइजर लगाएं। अच्छे रिजल्ट के लिए इस उबटन को हफ्ते में 2 बार आजमाएं। इससे चेहरे पर मौजूद डेड स्किन की लेयर रिमूव होती है और पिंपल्स होने से बचाव मिलता है।
उबटन के फायदे
- ये उबटन चेहरे की डीप सफाई करता है और स्किन को डीप नरिश बनाए रखता है।
- इससे डेड स्किन रिमूव होती है। साथ स्किन में नैचुरल ग्लो भी आता है।
- ये उबटन ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है जिससे एजिंग स्पॉट कम होते हैं।
- उबटन स्किन को सॉफ्ट बनाता है जिससे ब्लैकहेड्स रिमूवल में आसानी होती है।
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है। अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें।