Ananya Pnaday Sizzling Look in Red Dress: बॉलीवुड में 5 साल पहले एंट्री लेने वाली अनन्या पांडे का निखार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. इस बात का सबूत उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में साफ देखने को मिल रहा है.
06 December, 2024
Ananya Pnaday Sizzling Look in Red Dress: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अनन्या पांडे अक्सर अपनी लुक्स के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंटाग्राम पर रेड आउटफिट्स में फोटोज पोस्ट कीं, जिसमें उनका दिलकश अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. 26 साल की इस बॉलीवुड हसीना का फैशन सेंस लाजवाब है. वह अक्सर अपनी किल्लर लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. बॉलीवुड में 5 साल पहले एंट्री लेने वाली अनन्या का निखार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. इस बात का सबूत उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में साफ देखने को मिल रहा है.
लाल ड्रेस में बिखेरा जलवा
हाल ही में अनन्या ने सोशल मीडिया पर लाल रंग के बैकलेस को-ऑर्ड सेट में अपनी शानदार पिक्चर्स शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस बेहद कातिल अंदाज में दिख रही हैं. इस तस्वीरों में अनन्या ने अपनी परफेक्ट बॉडी और फीचर्स को बेहद स्टनिंग अंदाज में फ्लॉन्ट किया. एक्ट्रेस ने क्रिसमिस से पहले ही रेड लुक अपनाकर इसे सीजन का कलर बनाया.
यह भी पढ़ें: Latest Fancy Unique Blouse Design: सिंपल साड़ी में भी चार-चांद लगा देंगे, ब्लाउज के ये 5 फैंसी डिजाइन्स
को-ऑर्ड सेट में लगाया ग्लैमर का तड़का
अनन्या के इस शानदार रेड बैकलेस को-ऑर्ड सेट के टॉप पर नेकलाइन और बैक पर डोरियों की स्टाइल है. इस बैकलेस आउटफिट को उन्होंने लूज फिटेड फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ पेयर किया. इस हॉट ड्रेस को पहनकर अनन्या ने एक से बढ़कर एक पोज में दिए, जिससे लुक में ग्लैमर का तड़का लगा.
यह भी पढ़ें: Backless Blouse Design: शादी सीजन में डोरीवाले ब्लाउज छोड़, पहनें ऐसे Trendy बैकलेस डिजाइन्स; मिलेगी अट्रैक्टिव लुक
स्टाइल की मिनिमल एक्सेसरीज
अनन्या पर यह ब्राइट रेड कलर का आउटफिट खूब जच रहा है, जिसे उन्होंने हाइलाइट करते हुए छोटे हूप स्टाइलिश ईयररिंग्स और मैचिंग रिंग के साथ स्टाइल किया. वहीं, एक्ट्रेस ने ड्रेस के साथ रेड कलर की बो डीटेलिंग वाली हाई हील्स को पेयर किया, जो लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लिमेंट कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Divyanka Tripathi के साड़ी लुक्स हैं बेहद खूबसूरत, हर ऑकेजन पर पहनने के लिए ले सकती हैं Idea!
मेकअप और हेयर स्टाइल भी थी परफेक्ट
अगर अनन्या के मेकअप और हेयर की बात की जाए तो इस ड्रेस के साथ सटल मेकअप और न्यूड लिपस्टिक का सहारा लिया, जो उनके लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहा था. वहीं, एक्ट्रेस की हेयर स्टाइल की बात की जाए तो उन्होंने मिडिल पार्टीशन करके हाई बन बनाया. ऐसी हेयर ने उनके बैकलेस लुक पूरा विजिबल किया, जिससे वह जलवा बिखेरने में सफल रहीं.
यह भी पढ़ें: Avneet Kaur ने वनपीस ड्रेस में फिर चुराई लाइमलाइट, खुली जुल्फें और कातिल अदाएं देख फैन्स हुए मदहोश
यह भी पढ़ें: Fashion Tips: हर महिला के वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के ब्लाउज, मिलेगी परफेक्ट लुक