10 Beautiful Lehenga Design: इस वेडिंग सीजन अगर आपको सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश लगता हैं तो एक बर लहंगों का ये लेटेस्ट कलेक्शन देख लें.
18 March, 2025
10 Beautiful Lehenga Design: भारत की लड़कियां ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनना बहुत पसंद करती हैं. खासतौर से शादी के फंक्शन और त्योहारों पर. अब वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में लड़कियां सूड, साड़ी और लहंगों की शॉपिंग कर रही है. अगर आप भी लेटेस्ट ट्रेंड का लहंगा खरीदना चाहती हैं तो एक बार हमारे कलेक्शन पर भी नजर डाल लें. ये सेलिब्रिटी स्टाइल के लहंगे आपके लुक में चार चांद लगा देंगे.

संगीत लुक
अगर आपकी बहन की शादी है या फिर किसी खास का रिसेप्शन, आप खुशी कपूर की तरह इस तरह का लुक कैरी कर सकती है. आप मिनिमल जूलरी और मेकअप के साथ अपना लुक पूरा करें.

स्टाइलिश लहंगा
एकदम लेटेस्ट और स्टाइलिश लुक चाहिए तो खुशी कपूर का ये लहंगा देखिए. हालांकि, इस तरह का लहंगा आपको आसानी से मार्केट में नहीं मिलेगा.

मिरर वर्क लहंगा
मिरर वर्क वाले लहंगे में अनन्या पांडे का बोल्ड लुक यंग लड़कियों को खूब पसंद आएगा. आप भी इस वेडिंग सीजन ग्लैमरस दिखने के लिए एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती है.
यह भी पढ़ेंः रमजान करीम के लिए बेस्ट हैं ये 6 सिंपल और सुंदर मेहंदी डिजाइन, लगाते ही निखर जाएगी हाथों की रंगत

पेस्टल लहंगा
पेस्टल कलर के लहंगे में सारा अली खान का ट्रेडिशनल लुक किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी है. आप भी उनकी तरह स्टेटमेंट जूलरी और परफेक्ट मेकअप के साथ अपने लुक को और निखार सकती हैं.

मल्टीकलर लहंगा
अगर आपको भी रंगों से प्यार है तो तमन्ना भाटिया की तरह मल्टीकलर लहंगा पहन सकती हैं. उन्होंने परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए बालों में गजरा और माथे पर बिंदी लगाई.

जैकेट लहंगा
एक्ट्रेस डायना पेंटी इस मल्टीकलर लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने दुपट्टे की जगह लहगें को मैचिंग जैकेट के साथ पेयर किया. आप भी एक्ट्रेस की तरह लेटेस्ट ट्रेंड फॉलो करें.

पेस्टल पिंक
कृति सेनन पेस्टल पिंक कलर के लहंगे में बहुत ही प्यारी लग रही है. आप भी इस वेडिंग सीजन उनके जैसा लहंगा पहनकर हर किसी की तारीफ लूट सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः शुरू हुआ पेस्टल साड़ियों का नया फैशन, इन हसीनाओं की तरह आप भी पहनकर लगेंगी Karisma Kapoor की बहन