Weather Update: उत्तर प्रदेश और बिहार के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में गुरुवार को बारिश होने की संभावना है. हिमाचल में तेज बारिश के मद्देनजर अलर्ट जारी है.
05 September, 2024
Weather Update: मॉनसून की सक्रियता के चलते एक बार फिर उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत उत्तर भारत के करीब-करीब सभी राज्यों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो रही है. देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे NCR की बात करें तो यहां पर पूरे सप्ताह बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के साथ-साथ उत्तराखंड, हिमाचल, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों में गुरुवार को भी बारिश होने की संभावना है.
पहाड़ों पर भी बारिश का अलर्ट
पहाड़ी राज्यों में शामिल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को भी भारी बारिश का अलर्ट है. इसके चलते भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आगामी 2-3 दिनों के दौरान बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां पर बता दें कि बारिश और भूस्खलन के चलते हिमाचल की 100 से अधिक सड़कें अब भी बंद हैं. हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और आकाशीय बिजली को लेकर IMD ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
यूपी-बिहार में बारिश के आसार
मॉनसून की सक्रियता के चलते बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश का सिलसिला जारी है. IMD के अनुसार, कुशीनगर, महोबा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, झांसी और ललितपुर में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं.
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में बारिश का दौर आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 5 सितंबर को राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनू के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं, राजस्थान में मॉनसून की सक्रियता के चलते बीकानेर, जैसलमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़,जोधपुर, चूरू के अलावा अन्य जिलों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं. IMD के अनुसार, तीन से चार दिन तक राजस्थान में मॉनसून सक्रिय रहेगा.
कई राज्यों में बारिश का दौर रहेगा जारी
मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, राजस्थान, विदर्भ, मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आगामी 24 घंटे के दौरान मध्यम स्तर से लेकर भारी स्तर की बारिश होने की संभावना है. इसी तरह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट है.
केरल में भी होगी बारिश
बारिश का यह सिलसिला देश की राजधानी दिल्ली के अलावा पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी जारी रहेगा. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में भी हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश संभव है. वहीं, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश,जम्मू कश्मीर, लद्दाख, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः Weather News: दिल्ली-NCR में आसमान से बरसी राहत, जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत