Weather Update : दिल्ली-NCR में बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बारिश का यह सिलसिला शनिवार को भी जारी रहेगा.
06 September, 2024
Weather Update : दिल्ली-NCR के करोड़ों लोगों पर इन दिनों मॉनसून 2024 (Monsoon 2024) मेहरबान है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसके बाद मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को दिनभर रुक-रुक बारिश होने का अनुमान जताया है. इसके साथ ही मौसम विभाग का यह भी पूर्वानुमान है कि सितंबर के अंत कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, क्योंकि मॉनसून की सक्रियता अभी बनी रहेगी.
दिल्ली में कई जगहों पर बारिश
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली के साथ-साथ कई जगहों पर शुक्रवार को सुबह-सुबह बारिश हुई. इसके चलते दिल्ली-NCR में अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से डिग्री कम है. वहीं, बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव हुआ और लोगों को जाम का सामना करना पड़ा.
शनिवार और रविवार को भी होगी बारिश
IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की बात कही है. इसमें कहा गया है कि अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इसी तरह रविवार को भी बारिश का अनुमान IMD की ओर से जताया गया है. वहीं, इससे पहले गुरुवार को बारिश से चलते न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि इस बार भी मॉनसून तय समय के बाद विदा हो. वैसे दिल्ली-एनसीआर से मॉनसून के विदा होने की तारीख 17 सितंबर होती है, लेकिन यह इस बार देरी से विदा होगा.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली प्रदूषण समिति ने त्योहारों को लेकर लिया बड़ा फैसला, जलाशयों में मूर्ति विसर्जन पर लगाई रोक