Vande Metro Train: ट्रेन के चलने के बाद कोई पैसेंजर दरवाजे या पायदान पर खड़ा नहीं हो सकेगा. यह जानकारी भारतीय रेलवे की ओर से दी गई है.
16 September, 2024
Vande Bharat Metro: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश को पहली वंदे मेट्रो ट्रेन (Vande Metro Train) की सौगात दी है. सोमवार को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन को रवाना किया. मेट्रो ट्रेन भुज और अहमदबाद के बीच रास्ते में 9 स्टेशनों पर 2-2 मिनट रुकते हुए यात्रा पूरी करेगी. तय शेड्यूल के अनुसार, वंदे भारत मेट्रो ट्रेन रोजाना सुबह 5 बजकर 5 मिनट से भुज से चलगी और उसी दिन सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
इसके बाद अपने रिटर्न ट्रिप के लिए यह अहमदाबाद से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी. इसके बाद रात 11 बजकर 10 मिनट पर भुज पहुंचेगी. यह ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशंड है. इसे एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ने के लिए सुपरफास्ट इंटरसिटी ट्रेन के रूप में बनाया गया है. इसकी गति 100 से 150 किमी तक होगी. ताजा जानकारी के अनुसार, भुज-अहमदाबाद के बीच चलने वाली वंदे मेट्रो का नाम उद्घाटन से कुछ घंटे पहले बदल दिया गया। यह ट्रेन अब नमो भारत रैपिड रेल के नाम से जानी जाएगी.
कब से की जा सकेगी यात्रा
पश्चिम रेलवे के मुताबिक, भुज से अहमदाबाद के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन आगामी 18 सितंबर से पटरियों पर रफ्तार भरेगी. मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद-भुज नमो भारत रैपिड रेल अहमदाबाद से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर रोजाना दौड़ेगी. इसमें शनिवार शामिल नहीं है. इसके बाद इसी दिन रात 11 बजकर 10 मिनट पर भुज पहुंचेगी. ट्रेन का संचालन हफ्ते में 6 दिन ही होगा. हर सप्ताह रविवार को भुज से इसकी सेवा नहीं मिलेगी और अहमदाबाद से इसकी सेवा शनिवार को नहीं मिलेगी.
क्या होगा किराया ?
वंदे मेट्रो ट्रेन का किराया कम से कम किराया 30 रुपये का होगा. 30 रुपये में सुपरफास्ट सरचार्ज, रिजर्वेशन चार्ज और जीएसटी शामिल नहीं होगा. रेलवे के अनुसार, 50 किलोमीटर की यात्रा करते हैं तो आपको 60 रुपये और जीएसटी एवं अन्य अप्लिकेबल चार्जेज चुकाना होगा. वहीं, इससे अधिक यानी प्रत्येक किलोमीटर पर 1.20 रुपये का मूल किराया बढ़ेगा. इसके अलावा इसमें मंथली पास भी लागू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: यात्रियों को मिली 6 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानिये रूट और टिकट के दाम समेत अन्य डिटेल्स