Uttarakhand News: उत्तराखंड में असाधारण घटना देखने को मिली. दरअसल, वन्यजीव विशेषज्ञों ने 6,500 फीट की ऊंचाई पर मोर देखा.
09 October, 2024
Uttarakhand News: उत्तराखंड में असाधारण घटना देखने को मिली. दरअसल, वन्यजीव विशेषज्ञों ने 6,500 फीट की ऊंचाई पर मोर देखा. इसके पीछे उन्होंने जलवायु परिवर्तन बताया. बता दें कि मोर को बागेश्वर जिले के जंगलों में दो बार देखा गया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसी घटना पहली बार अप्रैल में काफलीगैर वन रेंज में और फिर पांच अक्टूबर को कठायतबाड़ा के जंगलों में देखी गई थी.
बागेश्वर वन कार्यालय के पास देखे गए मोर
बागेश्वर के एक वन अधिकारी श्यान सिंह करायत का कहना है कि कुछ दिन पहले बागेश्वर वन कार्यालय के पास मोर देखे जाने की घटना सामने आयी है. इसके बाद वन विभाग के द्वारा अपनी ORT टीम के माध्यम से दो ट्रैप कैमरे इस क्षेत्र में लगाए गए हैं, लेकिन ट्रैप कैमरे के डेटा में मोर नहीं दिखा है. मगर वहां के ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि मोर देखा गया है. वर्तमान में सिर्फ एक ही मोर को देखे जाने का मामला प्रकाश में आया है. वन विभाग के एक्सपर्ट की राय के मुताबिक, जब तक 2-3 मोर नहीं दिखते तब तक जलवायु परिवर्तन के कारक माने जाने की जल्दबाजी नहीं की जा सकती.
विशेषज्ञों को आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए
देहरादून में मौजूद भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) के वैज्ञानिक डॉक्टर सुरेश कुमार का इस बारे में कहना है कि हालांकि, इस तरह से मोर देखा जाना आम नहीं हैं, लेकिन इसे लेकर वन्यजीव विशेषज्ञों को आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Cow Funeral: गाय के अंतिम संस्कार पर फूट-फूटकर रोए लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो