Onion Price : बिना प्याज के खाने का मजा अधूरा रह जाता है. ऐसे में बढ़ती मंहगाई के बीच अगर प्याज सस्ता मिल जाए तो फिर क्या ही बात है. यही वजह है कि सरकार आपको सस्ते दामों पर प्याज खरीदने का मौका दे रही है.
07 September, 2024
Onion Price : महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश के चलते उत्तर भारत में प्याज के दामों में करीब दुगुना का इजाफा हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली और NCR के शहरों में फिलहाल प्याज 70 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है. इस बीच केंद्र सरकार दिल्ली-NCR के साथ-साथ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 35 रुपये किलो की रियायती दर पर प्याज बेच रही है. मिली ताजा जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने दिल्ली-NCR और मुंबई के ग्राहकों को प्याज की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए 35 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर प्याज की खुदरा बिक्री का पहला फेज शुरू किया है. अगले सप्ताह इसका दूसरा फेज भी शुरू कर दिया जाएगा.
पूरे भारत में मिलेगा सस्ता ब्याज
NCR और नैफेड अपने स्टोर और मोबाइल वैन के जरिए खुदरा बिक्री कर रहे हैं. ये सरकार की ओर से 4.7 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाए हुए हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और केंद्रीय भंडार और मदर डेयरी के सफल के आउटलेट पर भी प्याज रियायती दर पर बेचा जाएगा. बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह से शुरू होने वाले दूसरे चरण में कोलकाता, गुवाहाटी, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरू, अहमदाबाद और रायपुर जैसे प्रमुख शहरों को शामिल किया जाएगा. पूरे भारत में बिक्री सितंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी. NCCF (भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ) और नेफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ) ने बफर स्टॉक के लिए 28 रुपये प्रति किलोग्राम की औसत कीमत पर प्याज खरीदा है.
जनता को मिलेगी महंगाई से राहत
रिपोर्ट्स के अनुसार बफर स्टॉक से प्याज जारी करने के बाद इसकी कीमत में गिरावट आना तय है, जो आम जनता को महंगाई से राहत दिलाने का काम करेगा. इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है. केंद्र सरकार ने गुरुवार (05 सितंबर, 2024) से दिल्ली और NCR के शहरों के साथ-साथ मुंबई में भी 35 रुपये प्रतिकिलो की दर से प्याज बेचना शुरू कर दिया है. केंद्र सरकार ने शहरों में प्याज की कीमतों को काबू में रखने के लिए प्याज की बिक्री खुद शुरू कर दी है. दिल्ली-NCR में प्याज मोबाइल वैन और नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) की दुकानों से बिक रही है. ऐसे में यहां से उपभोक्ता 35 रुपये किलो के हिसाब से प्याज खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम से राशिद खान OUT, जानें कौन-कौन हुआ शामिल