Delhi Traffic Police Advisory : दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि मायापुरी फ्लाईओवर का नारायणा-राजा गार्डन कैरिजवे मरम्मत के चलते एक महीने के लिए बंद रहेगा, जिससे यात्रियों को को दिक्कत आएगी.
06 September, 2024
Delhi Traffic Police Advisory : दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और राजधानी में वाहन के जरिये सफर करते हैं या फिर दफ्तर के लिए जाते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है. आगामी एक महीने तक मायापुरी फ्लाईओवर का नारायणा-राजा गार्डन कैरिजवे मरम्मत के लिए बंद रहेगा. दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने यह जानकारी दी है. एडवाइजरी के मुताबिक, लोगों से गुजारिश की गई है कि यात्रा के लिए मायापुरी फ्लाईओवर का इस्तेमाल नहीं करें. इसके लिए वैकल्पिप मार्गों को इस्तेमाल कर सकते हैं. इस अवधि के दौरान यानी एक महीने तक अन्य कैरिजवे चालू रहेंगे.
बायपास और अन्य मार्गों से आवागमन की सलाह
पुलिस ने बताया कि धौला कुआं, नारायणा से राजा गार्डन की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे फ्लाईओवर के शुरुआती बिंदु से सर्विस रोड लें और पुल को बाईपास करके मायापुरी चौक की लाल बत्ती से गुजरें. सलाह में यात्रियों से सहयोग भी मांगा गया है और उनसे प्रभावित सड़क से बचने/बायपास करने तथा सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करने का आग्रह किया गया है. वहीं, पुलिस ने लोगों को सड़क किनारे पार्किंग से बचने की सलाह दी है, क्योंकि इससे यातायात का सामान्य प्रवाह बाधित होता है.
लोगों से मांगा सहयोग
दिल्ली यातायात पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि अस्पतालों, अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों, रेलवे स्टेशनों या हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से ही बना लें, जिसके दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. पुलिस ने एक परामर्श में बताया कि लोक निर्माण विभाग ने कैरिजवे पर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है, जो 30 दिनों तक यात्रियों के लिए बंद रहेगा. इसके लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से सहयोग मांगा है.
यह भी पढ़ें: Traffic Advisory: दिल्ली आने वाले पढ़ें यह खबर, गुरुवार को 11 बजे तक कई जगह होगा रूट डायवर्ट